होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

शायद ही मिले बाघों को करीब से देखने का इतना अच्छा मौका, भारत में हैं ये 5 जगहें

National Park in India: भारत में बाघों को करीब से उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अलग आप प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको इन नेशनल पार्क का रुख करना चाहिए। यहां बाघों के अलावा आपको अन्य जंगली जानवर भी देखने को मिल जाएंगे।

करीब से देखें बाघ करीब से देखें बाघ
01 / 06
Share

करीब से देखें बाघ

बाघों को करीब से देखने के लिए अगर आप किसी लोकेशन की तलाश में हैं तो फिर आप इन नेशनल पार्कों का रुख कर सकते हैं। जहां जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के साथ ही आप बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क काजीरंगा नेशनल पार्क
02 / 06
Share

काजीरंगा नेशनल पार्क

असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क में बाघों के अलावा सिंह (लायन) भी पाए जाते हैं। यहां बाघों की संख्या काफी है जहां बाघों को देखना आम बात है।

03 / 06
Share

रणथंभौर नेशनल पार्क

राजस्थान में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों के लिए फेमस है। बाघों को खुली प्रकृति में देखने का इससे अच्छा मौका शायह ही आपको कहीं मिले। बाघों के साथ-साथ अन्य वन्य जीव भी यहां आप देख सकते हैं।

04 / 06
Share

बांदीपुर और नागरहोल नेशनल पार्क

कर्नाटका का बांदीपुर और नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए फेमस है। बाघों को जंगल में घूमते हुए देखने के साथ ही यहां आप सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

05 / 06
Share

सातपुड़ा नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में स्थित सातपुड़ा नेशनल पार्क में आप बाघों को देख सकते हैं। बाघों को देखने के लिए सातपुड़ा नेशनल पार्क एक बेहतरीन विकल्प है।

06 / 06
Share

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व

महाराष्ट्र का ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व बाघों का प्रमुख घर है। बाघों की अच्छी खासी आबादी यहां आपको देखने को मिल जाएगी। बाघ प्रेमियों के लिए ये एक आदर्श स्थान है।