विदेशी लोग ऋषिकेश क्यों नहीं छोड़ना चाहते? वजह जानकर खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर

ऋषिकेश का नाम जब भी हम सुनते हैं तो मन शांति और उत्साह से भर जाता है। ऋषिकेश भारत के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों को भी काफी भाता है। हर साल लगभग 40 से 50 हजार विदेशी टूरिस्ट ऋषिकेश घूमने आते हैं।

ऋषिकेश है बेहद खास
01 / 06

ऋषिकेश है बेहद खास

हजारों विदेशी टूरिस्ट हर साल ऋषिकेश घूमने आते हैं और उनमें से ज्यादातर लोग इस प्यारी सी जगह को छोड़कर वापस नहीं जाना चाहते। इस आर्टिकल के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि आखिरकार क्यों विदेशी टूरिस्ट ऋषिकेश को इतना पसंद करते हैं।

योग सीखने की जगह
02 / 06

योग सीखने की जगह

ऋषिकेश की खास बात ये है कि यहां योग करने के अलावा सीखने का भी अच्छा मौका है। विदेशी लोग योग और ध्यान का अभ्यास करने और सीखने के लिए ऋषिकेश में रहना पसंद करते हैं।

साफ हवा
03 / 06

साफ हवा

चारों ओर से पहाड़ों और गंगा नदी के किनारे स्थित होने के कारण ऋषिकेश की हवा शुद्ध और ताजगी भरी होती है। साफ हवा और ताजगी में वक्त बिताने के लिए विदेशी टूरिस्ट यहां रहना पसंद करते हैं।

कम भीड़भाड़
04 / 06

कम भीड़भाड़

अन्य भारतीय शहरों की तुलना में ऋषिकेश छोटा और कम भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। जेबकतरों और किसी भी तरह के उत्पीड़न से सुरक्षा ऋषिकेश को विदेशियों की पसंद बनाती है।

कम खर्चीला जीवन
05 / 06

कम खर्चीला जीवन

भारत के अन्य किसी भी बड़े शहर की तुलना में ऋषिकेश में रहना कम खर्चीला होता है। यहां रहने से लेकर खाने-पीने में काफी कम खर्च होता है जो विदेशी लोगों के लिए आकर्षक है।

सादगी भरा लाइफस्टाइल
06 / 06

सादगी भरा लाइफस्टाइल

प्राकृतिक भोजन, योग, और व्यायाम तीनों का संगम ऋषिकेश में होता है। यहां का सादगी भरा जीवन विदेशी पर्यटकों को काफी लुभाता है जो भी उनके यहां पर रहने का एक प्रमुख कारण है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited