विदेशी लोग ऋषिकेश क्यों नहीं छोड़ना चाहते? वजह जानकर खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर

ऋषिकेश का नाम जब भी हम सुनते हैं तो मन शांति और उत्साह से भर जाता है। ऋषिकेश भारत के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों को भी काफी भाता है। हर साल लगभग 40 से 50 हजार विदेशी टूरिस्ट ऋषिकेश घूमने आते हैं।

01 / 06
Share

ऋषिकेश है बेहद खास

हजारों विदेशी टूरिस्ट हर साल ऋषिकेश घूमने आते हैं और उनमें से ज्यादातर लोग इस प्यारी सी जगह को छोड़कर वापस नहीं जाना चाहते। इस आर्टिकल के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि आखिरकार क्यों विदेशी टूरिस्ट ऋषिकेश को इतना पसंद करते हैं।

02 / 06
Share

योग सीखने की जगह

ऋषिकेश की खास बात ये है कि यहां योग करने के अलावा सीखने का भी अच्छा मौका है। विदेशी लोग योग और ध्यान का अभ्यास करने और सीखने के लिए ऋषिकेश में रहना पसंद करते हैं।

03 / 06
Share

साफ हवा

चारों ओर से पहाड़ों और गंगा नदी के किनारे स्थित होने के कारण ऋषिकेश की हवा शुद्ध और ताजगी भरी होती है। साफ हवा और ताजगी में वक्त बिताने के लिए विदेशी टूरिस्ट यहां रहना पसंद करते हैं।

04 / 06
Share

कम भीड़भाड़

अन्य भारतीय शहरों की तुलना में ऋषिकेश छोटा और कम भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। जेबकतरों और किसी भी तरह के उत्पीड़न से सुरक्षा ऋषिकेश को विदेशियों की पसंद बनाती है।

05 / 06
Share

कम खर्चीला जीवन

भारत के अन्य किसी भी बड़े शहर की तुलना में ऋषिकेश में रहना कम खर्चीला होता है। यहां रहने से लेकर खाने-पीने में काफी कम खर्च होता है जो विदेशी लोगों के लिए आकर्षक है।

06 / 06
Share

सादगी भरा लाइफस्टाइल

प्राकृतिक भोजन, योग, और व्यायाम तीनों का संगम ऋषिकेश में होता है। यहां का सादगी भरा जीवन विदेशी पर्यटकों को काफी लुभाता है जो भी उनके यहां पर रहने का एक प्रमुख कारण है।