इस देश में शादी कर लो मिल जाएंगे 27 लाख, फटाफट बना लो घूमने का प्लान
Calabria relocating program: विदेश में जाकर रहने और पैसे कमाने के लिए एक अनोखा देश है जहां पर जाकर ना केवल लोग बसते हैं बल्कि वहां की लड़कियों से शादी भी करते हैं। इन जगहों पर बसकर व्यक्ति सुरम्य स्थानों में अपने जीवन की एक नई शुरुआत करता है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं जो ज्यादा मुश्किल नहीं हैं।
मिल रहे हैं 27 लाख
विदेश में जाकर बसना शादी करना अच्छी लाइफस्टाइल जीना और इसके लिए कोई आपको लाखों रुपए भी दे ये बात सुनने में थोड़ी सी अजीब तो लगती ही है लेकिन, ये सच है। हम बात कर रहे हैं इटली के दक्षिणी कैलाब्रिया क्षेत्र की जहां पर रहने के लिए ही सरकार लगभग 27 लाख रुपए तक दे देती है।
सरकार का स्पेशल कार्यक्रम
सरकार सपेशल कार्यक्रम चलाती है जिसके तहत ऐसे युवा व्यक्ति जो काम करने के इच्छुक हों और अपनी मेहनत से स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहते हों वो इसमें शामिल हो सकते हैं। इस स्पेशल कार्यक्रम से 26.48 लाख रुपये तक की संभावित कमाई की जा सकती है।
स्पेशल कार्यक्रम चलने के पीछे का कारण
दरअसल, ऐसे स्पेशल कार्यक्रम चलने के पीछे मुख्य कारण ये है कि कैलाब्रिया की 75 प्रतिशत से अधिक नगर पालिकाओं में 5,000 से कम निवासियों की आबादी है। इतनी कम जनसंख्या के चलते ऐसा किया जाता है। गौर करने वाली बात ये भी है कि अगर आप क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको फुल सपोर्ट मिलता है।
कैलाब्रियाई लड़की से करते हैं शादी
वहां पर जाकर लोग अपने पूरे परिवार के साथ भी बसते हैं। वहीं कुछ ऐसे युवा लोग भी हैं जो कैलाब्रिया की स्थानीय लड़कियों से शादी कर लेते हैं। कैलाब्रिया में शादी करने से उनके लिए तमाम चीजें अपने आप ही आसान हो जाती हैं और वहां बाहर से आकर भी आसानी से शादी की जा सकती है।
इन शर्तों पर जरूर दें ध्यान
इस स्पेशल कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके एप्लिकेशन के स्वीकार हो जाने के 90 दिनों के भीतर ही आपको अपना नया जीवन शुरू करने के लिए इस जगह पर जाना ही होता है।
बेहद सुंदर है कैलाब्रिया
इटली के दक्षिणी हिस्से में मौजूद कैलाब्रिया बला का खूबसूरत क्षेत्र है। प्राकृतिक सुंदरता तो यहां की अनूठी है ही इसके साथ ही यहां के प्राचीन शहर, समुद्र तट और मजेदार नजारे आपको तनाव से राहत दिलाने का काम कर सकते हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited