ऋषिकेश के पास यहां बसा है स्वर्ग, जहां बड़े चाव से लोग खाते हैं भट की दाल

हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक Rishikesh घूमने जाते हैं। अगर आप ऋषिकेश घूमने गए हैं तो इसबार सिर्फ वहीं से वापस मत लौट आना हम आपको बताएंगे ऐसी प्यारी जगह के बारे में जो इस हिल स्टेशन के 100 किलोमीटर के भी पास स्थित है और जहां जाकर आप स्थानीय भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं।

01 / 06
Share

ऋषिकेश के पास जन्नत

ऋषिकेश तो आप शायद कई बार गए हों लेकिन ये बात बेहद कम लोगों को पता है कि ऋषिकेश के पास कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें आप बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऋषिकेश के पास एक ऐसी प्यारी सी जगह है जहां आप बेहद कम टाइम में पहुंच सकते हैं।

02 / 06
Share

न्यू टेहरी

अगर आप ऋषिकेश घूमने गए हो तो फिर आपको न्यू टेहरी जरूर से जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसी ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

03 / 06
Share

टिहरी गढ़वाल में स्थित

न्यू टेहरी जाने के लिए आपको उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल की यात्रा करनी होगी। ये जगह प्राकृतिक सुंदरता, झीलें और पहाड़ी दृश्य के लिए जानी जाती है।

04 / 06
Share

खाने-पीने के शौकीन के लिए जन्नत

अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। न्यू टेहरी में भट की दाल और अन्य पहाड़ी व्यंजन बड़े चाव से लोग खाते हैं।

05 / 06
Share

अन्य गतिविधियां

टेहरी झील में आप बोटिंग कर सकते हैं इसके अलावा रिवर राफ्टिंग, जेट स्कीइंग, हाइकिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकते हैं।

06 / 06
Share

ऋषिकेश से दूरी

अगर आप ऋषिकेश से न्यू टेहरी जाने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि ये दूरी लगभग 72 किलोमीटर है। NH34 मार्ग से आप यहां पहुंच सकते हैं।