ना दुकान ना कोई बाजार, जंगल के बीच ऋषिकेश में है ये मंदिर, 40 दिन तपस्या करो पूरी होगी मनोकामना

Man Ichha Devi Mandir: ऋषिकेश की यात्रा आपके लिए बेहद सुगम और सुखद एहसास लेकर आने वाली है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऋषिकेश से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐसे मंदिर के बारे में जहां जाकर आपको मानसिक शांति तो मिलेगी ही साथ ही आप प्राकृतिक सुंदरता के दीदार कर सकते हैं।

ऋषिकेश की यात्रा
01 / 06

ऋषिकेश की यात्रा

अगर आप ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी इस यात्रा के दौरान इस अद्भुत मंदिर को अपनी बकैट लिस्ट में जरूर शामिल करें।

मन इच्छा देवी मंदिर
02 / 06

मन इच्छा देवी मंदिर

ऋषिकेश में स्थित मन इच्छा देवी मंदिर बेहद प्राचीन है। अगर आप ऋषिकेश घूमने गए हों तो एकांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस मंदिर में देवी माता के दर्शन जरूर करें।

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर
03 / 06

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर

शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध मन इच्छा देवी मंदिर ऋषिकेश के भीड़-भाड़ और शोर-गुल से काफी दूर जंगल के बीच बसा हुआ है। यहां आकर आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास हो जाएगा।

500 वर्ष पुराना
04 / 06

500 वर्ष पुराना

मां दुर्गा की पिंडी के लिए प्रसिद्ध ये मंदिर तकरीबन 500 साल पुराना है। मान्यता है कि स्वयं पिंडी के रूप में मां दुर्गा ने यहां दर्शन दिए थे। मंदिर के आसपास 5 किलोमीटर तक कोई दुकान या बाजार नहीं है।

शांत और स्वच्छ वातावरण
05 / 06

शांत और स्वच्छ वातावरण

यहां का वातावरण शांत और स्वच्छ होने के चलते मन और आत्मा दोनो को सुकून देता है। शांत और स्वच्छ वातावरण के बीच प्रकृति की गोद में आप 2 पल शांति से बिता सकते हैं।

सभी इच्छाएं होती हैं पूरी
06 / 06

सभी इच्छाएं होती हैं पूरी

जैसा की इस मंदिर के नाम से ही इसकी महिला स्पष्ट हो जाती है। मान्यता है कि अगर श्रद्धालु लगातार 40 दिन तक इस मंदिर में माता रानी के सामने पूजा-अर्चना करते हैं तो उनकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited