होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ना डर ना चिंता, यहां रात में भी घूमना है एकदम सेफ, लड़कियों के लिए जन्नत

Safest Country For Travel: इस सीजन अगर आप भीड़ से अलग हटकर यूरोप ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो एक शांत, सुंदर और अनोखी जगह मौजूद है जो आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।

यूरोप ट्रिप प्लान यूरोप ट्रिप प्लान
01 / 06
Share

​यूरोप ट्रिप प्लान​

अगर आप यूरोप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां एक ऐसा देश बसा हुआ है जो घूमने-फिरने के लिहाज से बेस्ट है। इस जगह की खासियत ये है कि यहां रात में घूमना- फिरना भी सबसे सुरक्षित माना गया है।

वैश्विक रेटिंग एजेंसी वैश्विक रेटिंग एजेंसी
02 / 06
Share

​वैश्विक रेटिंग एजेंसी​

हाल ही में वैश्विक रेटिंग एजेंसी नंबेओ की ओर से जारी की गई लिस्ट में साल 2025 में 84.7 अंकों के साथ इस देश को सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया है।

03 / 06
Share

​अंडोरा​

हम बात कर कर रहे हैं यूरोप के छठा सबसे छोटा देश अंडोरा के बारे में जो फ्रांस और स्पेन के बीच पिरिनीज पहाड़ों में बसा हुआ है। अंडोरा प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है।

04 / 06
Share

​अंडोरा में खास​

स्कीइंग और विंटर स्पोर्ट्स के लिए अंडोरा फेमस है। स्की लवर्स को ये जगह बेहद आकर्षित करती है। यहां ग्रैंडवालिरा और वल्लनॉर्ड जैसे फेमस स्की रिसॉर्ट हैं।

05 / 06
Share

​ड्यूटी-फ्री शॉपिंग​

लगभग 80,000 जनसंख्या वाले इस देश में ड्यूटी-फ्री शॉपिंग है मतलब टैक्स बहुत कम या नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक्स, परफ्यूम और ब्रांडेड चीजें यहां आपको बेहद कम दाम में मिल जाएंगी।

06 / 06
Share

​ऐसे पहुंचे अंडोरा​

अंडोरा का अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है। बार्सिलोना (स्पेन) या फिर टूलूज (फ्रांस) शहर से बस या टैक्सी से आप अंडोरा पहुंच सकते हैं।