अब्बा सैफ के पैसों पर दुनिया का चप्पा-चप्पा छान चुके हैं छोटे नवाब इब्राहिम? डेब्यू से पहले ही ऐसी ऐसी जगहों पर होता है सैर-सपाटा

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को घूमने फिरने का खूब शौक है, बेशक ही छोटे नवाब ने डेब्यू से पहले ही दुनिया के कई कोने घूम लिए हैं। देखें इब्राहिम अली खान को कहां कहां घूमना पसंद है, ट्रेवल डेस्टिनेशन्स।

01 / 06
Share

इब्राहिम की ट्रेवल डायरी

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को बेशक ही घूमना फिरना तो एक्सप्लोर करना खूब पसंद है। इब्राहिम बीच से लेकर बर्फ वाली जगहों पर भी विजिट करना पसंद करते हैं। फोटोज में इब्राहिम गुलमर्ग कश्मीर तो मालदिव्स के बीच एन्जॉय कर रहे हैं।

02 / 06
Share

मियामी, फ्लोरिडा

बीच बेबी इब्राहिम इस फोटो में मियामी, फ्लोरिडा की बीच लाइफ का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। बीच के साथ साथ फन नाइट लाइफ देखना का भी इब्राहिम को खूब शौक है।

03 / 06
Share

मालदिव्स

मालदिव्स तो बाली दोनों ही जगहें इब्राहिम को काफी ज्यादा पसंद हैं। अक्सर ही बहन, परिवार, दोस्त तो कथित गर्लफ्रेंड पलक के साथ भी इब्राहिम मालदिव्स गए हैं। बेशक ही पहाड़, स्नो से ज्यादा बड़े फैन इब्राहिम बीच के हैं।

04 / 06
Share

लंदन

खान खानदान की पसंदीदा डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में लंदन भी आगे आता है। लंदन की सड़के और लोकल लाइफ एन्जॉय करना भी इब्राहिम को पसंद है।

05 / 06
Share

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड भी इब्राहिम, सारा तो करीना सैफ को खूब पसंद है। अक्सर ही परिवार स्विट्जरलैंड की वादियों में घूमना पसंद करते हैं।

06 / 06
Share

इटली

ट्रेवल के शौकीन इब्राहिम इटली, रोम तो यूरोप के कई देश घूम चुके हैं। बेशक ही सैफ अली खान के बेटे लग्जरी ट्रेवल के बड़े फैन हैं।