होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

रोमांच से भरा होगा सफर, भारत के इन किलों में जाएं घूमने, औरंगजेब से है कनेक्शन

Forts Connection With Aurangzeb: हमारे देश में ऐसे कई किले हैं जो अपनी प्राचीनता के साथ ही सुंदरता के लिए पर्यटकों का ध्यान खींचते हैं। आज हम आपको जिन किलों के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं उनका कनेक्शन औरंगजेब से है। इन जगहों के बारे में जानने के बाद आप यहां जाने का मन बना सकते हैं।

औरंगजेब औरंगजेब
01 / 06
Share

औरंगजेब

मुगल शासक औरंगजेब का शासन 1658 से लेकर 1707 तक चला था। सबसे क्रूर शासकों में से एक औरंगजेब ने अपने समय में कई किलों का निर्माण करवाने के साथ ही कईयों को तुड़वाया भी था।

किलों का औरंगजेब से कनेक्शन किलों का औरंगजेब से कनेक्शन
02 / 06
Share

किलों का औरंगजेब से कनेक्शन

अगर आप घूमने-फिरने के साथ इतिहास में वापस लौटकर जाना चाहते हैं तो फिर आपको इन 3 किलों के बारे में जानना चाहिए जिनका कनेक्शन औरंगजेब से बताया जाता है।

03 / 06
Share

सलीमगढ़ किला

दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित सलीमगढ़ किला का कनेक्शन औरंगजेब से रहा है। कहा जाता है कि औरंगेजब ने अपनी बेटी जेब-उन-निसा को 20 साल तक इसी किले में कैद में रखा था।

04 / 06
Share

शीश महल, शालीमार बाग

शायद आपको ये जानकर हैराना हो कि औरंगजेब की ताजपोशी लालकिले में नहीं बल्कि शीश महल में की गई थी। शालीमार बाग के केंद्र में शीश महल स्थित है।

05 / 06
Share

असीरगढ़ किला

माना जाता है कि औरंगजेब लूटा हुआ खजाना बुरहान गढ़ किले में रखता था। भारत के सुंदर किलों में शामिल ये किला मध्य प्रदेश में स्थित है।

06 / 06
Share

कैसे पहुंचें इन किले

सलीमगढ़ किला का निकतम मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक या लाल किला मेट्रो स्टेशन है। असीरगढ़ किला बुरहानपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं शीश महल जहांगीरपुरी या शालीमार बाग के नजदीक है।