तूफान और बाढ़ के बीच बसा है संजू सैमसन का गांव, मछली पकड़ने वाले करते हैं समुद्र की पूजा

Sanju Samson भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। संजू सैमसन एक बेहद ही प्राचीन गांव से आते हैं जहां पर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस गांव में यात्रा करने का कौन सा टाइम बेस्ट रहेगा ये भी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

कौन हैं संजू सैमसन
01 / 05

कौन हैं संजू सैमसन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी संजू सैमसन 29 साल के दांए हाथ के बल्लेबाज हैं जो लंबे टाइम से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम जिले से आने वाले सैमसन के भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने में तमाम फैंस हैं।

पुल्लुविला गांव से सैमसन का नाता
02 / 05

पुल्लुविला गांव से सैमसन का नाता

संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को तटीय गांव पुल्लुविला में हुआ था जो तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास है। ये एक एक बेहद ही साधारण और पारंपरिक गांव है जहां का तट पारंपरिक मछली पकड़ने वाली नावों से भरा हुआ रहता है। ये नावें इस गांव की पहचान हैं।

बेहद शांत है पुल्लुविला गांव
03 / 05

बेहद शांत है पुल्लुविला गांव

भीड़भाड़ से दूर अगर आप शांति की तलाश में हैं तो पुल्लुविला गांव की यात्रा कर सकते हैं। यहां का समुद्र तट पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। हालांकि, समुद्र के किनारे बसे होने के कारण यहां प्राकृतिक आपदा जैसे समुद्री तूफान हमेशा ही आते रहते हैं।

पुल्लुविला गांव पहुंचना है आसान
04 / 05

पुल्लुविला गांव पहुंचना है आसान

संजू सैमसन के गांव पहुंचना बेहद आसान है। कोवलम बीच के पास तिरुवनंतपुरम से लगभग 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पुल्लुविला गांव बसा हुआ है जहां आप निजी वाहन या बस के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

पुल्लुविला जाने का बेस्ट टाइम
05 / 05

पुल्लुविला जाने का बेस्ट टाइम

अगर आप पुल्लुविला गांव जाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर अक्टूबर से मार्च यहां यात्रा करने का बेस्ट टाइम है। इस टाइम मौसम यहां पर काफी सुहावना रहता है जहां आप समुद्र तट का आनंद ले सकते हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited