तूफान और बाढ़ के बीच बसा है संजू सैमसन का गांव, मछली पकड़ने वाले करते हैं समुद्र की पूजा

Sanju Samson भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। संजू सैमसन एक बेहद ही प्राचीन गांव से आते हैं जहां पर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस गांव में यात्रा करने का कौन सा टाइम बेस्ट रहेगा ये भी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

01 / 05
Share

कौन हैं संजू सैमसन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी संजू सैमसन 29 साल के दांए हाथ के बल्लेबाज हैं जो लंबे टाइम से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम जिले से आने वाले सैमसन के भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने में तमाम फैंस हैं।

02 / 05
Share

पुल्लुविला गांव से सैमसन का नाता

संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को तटीय गांव पुल्लुविला में हुआ था जो तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास है। ये एक एक बेहद ही साधारण और पारंपरिक गांव है जहां का तट पारंपरिक मछली पकड़ने वाली नावों से भरा हुआ रहता है। ये नावें इस गांव की पहचान हैं।

03 / 05
Share

बेहद शांत है पुल्लुविला गांव

भीड़भाड़ से दूर अगर आप शांति की तलाश में हैं तो पुल्लुविला गांव की यात्रा कर सकते हैं। यहां का समुद्र तट पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। हालांकि, समुद्र के किनारे बसे होने के कारण यहां प्राकृतिक आपदा जैसे समुद्री तूफान हमेशा ही आते रहते हैं।

04 / 05
Share

पुल्लुविला गांव पहुंचना है आसान

संजू सैमसन के गांव पहुंचना बेहद आसान है। कोवलम बीच के पास तिरुवनंतपुरम से लगभग 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पुल्लुविला गांव बसा हुआ है जहां आप निजी वाहन या बस के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

05 / 05
Share

पुल्लुविला जाने का बेस्ट टाइम

अगर आप पुल्लुविला गांव जाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर अक्टूबर से मार्च यहां यात्रा करने का बेस्ट टाइम है। इस टाइम मौसम यहां पर काफी सुहावना रहता है जहां आप समुद्र तट का आनंद ले सकते हैं।