इस रेलवे स्‍टेशन पर पेड़ों के बीच से निकलती है ट्रेन, हरियाली कराती है जन्‍नत की सैर

भारत में यात्रा करना तकरीबन-तकरीबन हर किसी को पसंद होता है। सस्ता और बजट में होने के चलते ट्रैवल करने के लिए यात्री ज्यादातर रेलमार्ग का चयन करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारत के सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन के बारे में जहां ट्रेन पेड़ों के बीच से निकलती है और वहां की हरियाली आपको धरती पर ही जन्नत का सैर कर देगी।

01 / 06
Share

ट्रेन की यात्रा बनेगी स्पेशल

ऐसा अक्सर आपने कहानियों में सुना होगा कि किसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पहाड़ियों के बीच से हरे भरे जंगलों से होते होकर गुजरती है।

02 / 06
Share

घुमक्कड़ यात्रियों को कराएगा जन्नत का अहसास

पश्चिम बंगाल में स्थित सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन जन्नत से कम नहीं है। ये एक ऐसा स्टेशन है जहां पर ट्रेन हरे भरे पेड़ों के बीच से निकलती है। ये ऐसा मनमोहक दृश्य होता है जिसकी कल्पना करना भी थोड़ा मुश्किल है।

03 / 06
Share

सिलीगुड़ी से शुरू होकर डार्जिलिंग तक है यात्रा

ये फेमस ट्रेन यात्रा डार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ट्रेन के माध्यम से आप कर सकते हैं। ये ट्रेन सिलीगुड़ी से शुरू होकर डार्जिलिंग तक जाती है। इस दौरान आपको हरे-भरे जंगलों के बीच सुंदर पहाड़ी परिदृश्य भी देखने को मिलेंगे जो एक स्वर्गीय नजारा है।

04 / 06
Share

यात्रियों को मिलेगा अनूठा अनुभव

ये ट्रेन यात्रा अन्य यात्रा से इसलिए भी अलग होगी क्योंकि ट्रेन में बैठे-बैठे सुंदर नजारों को देख पाना अपने आप में एक अलग बात होती है। जंगलों और पहाड़ों के बीच से गुजरकर ये यात्रा आपको एक अनूठे अनुभव का अहसास करा देगी।

05 / 06
Share

भारतीय रेलवे के प्रमुख नेटवर्क से जुड़ा है सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी से तमाम ट्रेनें कलकत्ता, गुवाहाटी, दिल्ली जैसे बड़े शहरों की ओर जाती हैं। ये रेलवे स्टेशन भारतीय रेल के प्रमुख नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

06 / 06
Share

व्यापारिक और पर्यटन केंद्र है सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी नॉर्थ इंडिया का एक जाना पहचाना और प्रमुख व्यापारिक और पर्यटन केंद्र है। डार्जिलिंग, कुस्सा और सिक्किम के प्रवेश द्वार के रूप में काम करने के चलते इसका महत्व काफी ज्यादा बढ़ा है।