हिमाचल के इस शहर में दिसंबर में 20 साल बाद ग‍िरी बर्फ, सारी बुकिंग कैंसल कर यहां दौड़ रहे हैं यंग कपल्‍स

Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई। दो दशकों से अधिक समय के बाद दिसंबर की शुरुआत में ही वहां बर्फ गिरना एक दुर्लभ घटना है जिसने आस-पास के इलाकों को पूरी तरह से वंडरलैंड में बदल दिया है।

शिमला में बर्फबारी
01 / 06

शिमला में बर्फबारी

शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। शिमला में हुई बर्फबारी ने रिज मैदान और उसके आसपास के इलाकों को बेहद ही खूबसूरत वंडरलैंड में तब्दील कर दिया है।

दुर्लभ घटना
02 / 06

दुर्लभ घटना

दिसंबर की शुरुआत में ही शिमला में बर्फबारी होना एक दुर्लभ घटना है। शिमला के स्थानीय निवासियों की मानें तो दो दशकों में ऐसा पहली बार है कि दिसंबर की शुरुआत में ही वहां बर्फबारी देखने को मिली है।

यंग कपल्स के लिए जन्नत
03 / 06

यंग कपल्‍स के लिए जन्नत

सुंदर दृश्यों के साथ, शिमला बर्फबारी का अनुभव करने के इच्छुक पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यंग कपल्‍स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है ऐसे में अब कपल्स हिमाचल के इस शहर की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

शिमला का प्रमुख आकर्षण
04 / 06

शिमला का प्रमुख आकर्षण

रिज, मॉल रोड, कुफरी, लक्कड़ बाजार, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च और हाइडल पार्क शिमला का प्रमुख आकर्षण है। सर्दी के मौसम में बर्फबारी के दौरान इन जगहों पर घूमना बेहद ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव होता है।

ठिठुरन भरा तापमान
05 / 06

ठिठुरन भरा तापमान

शिमला में बर्फीली हवाएं चलने के साथ ही ठंड भी रही। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लाहौल-स्पीति के आसपास तापमान शून्य से माइनस 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सबसे कम दर्ज किया गया तापमान है।

सतर्कता है जरूरी
06 / 06

सतर्कता है जरूरी

बर्फबारी का असर यातायात पर भी पड़ता हुआ नजर आया ऐसे में घूमने का प्लान करने वालों के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। अधिकारियों ने बर्फ से ढके इलाकों की यात्रा की योजना बना रहे लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited