हिमाचल के इस शहर में दिसंबर में 20 साल बाद ग‍िरी बर्फ, सारी बुकिंग कैंसल कर यहां दौड़ रहे हैं यंग कपल्‍स

Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई। दो दशकों से अधिक समय के बाद दिसंबर की शुरुआत में ही वहां बर्फ गिरना एक दुर्लभ घटना है जिसने आस-पास के इलाकों को पूरी तरह से वंडरलैंड में बदल दिया है।

01 / 06
Share

शिमला में बर्फबारी

शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। शिमला में हुई बर्फबारी ने रिज मैदान और उसके आसपास के इलाकों को बेहद ही खूबसूरत वंडरलैंड में तब्दील कर दिया है।

02 / 06
Share

दुर्लभ घटना

दिसंबर की शुरुआत में ही शिमला में बर्फबारी होना एक दुर्लभ घटना है। शिमला के स्थानीय निवासियों की मानें तो दो दशकों में ऐसा पहली बार है कि दिसंबर की शुरुआत में ही वहां बर्फबारी देखने को मिली है।

03 / 06
Share

यंग कपल्‍स के लिए जन्नत

सुंदर दृश्यों के साथ, शिमला बर्फबारी का अनुभव करने के इच्छुक पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यंग कपल्‍स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है ऐसे में अब कपल्स हिमाचल के इस शहर की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

04 / 06
Share

शिमला का प्रमुख आकर्षण

रिज, मॉल रोड, कुफरी, लक्कड़ बाजार, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च और हाइडल पार्क शिमला का प्रमुख आकर्षण है। सर्दी के मौसम में बर्फबारी के दौरान इन जगहों पर घूमना बेहद ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव होता है।

05 / 06
Share

ठिठुरन भरा तापमान

शिमला में बर्फीली हवाएं चलने के साथ ही ठंड भी रही। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लाहौल-स्पीति के आसपास तापमान शून्य से माइनस 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सबसे कम दर्ज किया गया तापमान है।

06 / 06
Share

सतर्कता है जरूरी

बर्फबारी का असर यातायात पर भी पड़ता हुआ नजर आया ऐसे में घूमने का प्लान करने वालों के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। अधिकारियों ने बर्फ से ढके इलाकों की यात्रा की योजना बना रहे लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।