साउथ कोरिया में गुजारें 8 दिन और 7 रात, सिर्फ इतना होगा खर्चा, जानें डिटेल्स

IRCTC Tour Package: साउथ कोरिया के प्रमुख आकर्षणों का दीदार करने का आपके पास सुनहरा मौका है। आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। सोलो ट्रैवल के इच्छुक पर्यटकों के लिए ये पैकेज विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

आईआरसीटीसी पैकेज
01 / 06

​आईआरसीटीसी पैकेज​

आईआरसीटीसी ने साउथ कोरिया के प्रमुख शहरों सियोल और बुसान घूमने के लिए FASCINATING SOUTH KOREA नाम से बेहद ही आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है।

नोट कर लें डेट
02 / 06

​नोट कर लें डेट​

3 मई 2025 को फ्लाइट नंबर एमएच 105/66 द्वारा बेंगलुरु से सियोल के लिए 11.55 बजे उड़ान भरी जाएगी।

इतने दिन का है टूर पैकेज
03 / 06

​इतने दिन का है टूर पैकेज​

8 दिन और 7 रात का ये टूर पैकेज है जिसमें सियोल में 05 रातों का होटल आवास और बुसान में 02 रातों का होटल आवास की व्यवस्था की गई है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
04 / 06

​पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं​

ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का खर्चा इसी पैकेज में शामिल है। अंग्रेजी बोलने वाला स्थानीय गाइड भी आपकी मदद के लिए आपके साथ होगा।

इतना होगा खर्चा
05 / 06

​इतना होगा खर्चा​

सोलो ट्रैवल के लिए आपको ये पैकेज 265000 रुपए पड़ेगा। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 219000 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 215000 है।

कैसे करें बुकिंग
06 / 06

​कैसे करें बुकिंग​

इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप्प के माध्यम से कर सकते हैं। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए 080 - 22960013, 8595931292, 8595931293 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited