गरीब के कट जाते हैं 300 रुपए, सैलरी सुनकर हंसोगे... ट्रेन में अब ये मत करना

Train Items Stolen: अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि भूलकर भी अपने साथ कोई चादर या तकिए का कवर ना ले जाएं। ऐसा करने का खामियाजा वहां पर काम करने वाले कर्मचारी को भुगतना पड़ता है।

लाखों लोग करते हैं ट्रैवल
01 / 06

लाखों लोग करते हैं ट्रैवल

भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन ने सफर करते हैं। इस दौरान कुछ लोग जानकर या अनजाने में कुछ ऐसा कर देते हैं जिसका खामियाजा किसी और को भुगतना पड़ता है।

चादर कर देते हैं गायब
02 / 06

चादर कर देते हैं गायब

यात्रा के दौरान ट्रेन के कुछ डिपार्टमेंट में मिलने वाले बेडरोल, पिलो कवर को लोग गायब कर देते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इससे भारतीय रेलवे को नहीं बल्कि वहां के कर्मचारी को नुकसान होता है।

कर्मचारी पर गिरती है गाज
03 / 06

कर्मचारी पर गिरती है गाज

ट्रेन में काम करने वाला कर्मचारी यात्रा के बाद हर सीट से जाकर चादर और तकिए का कवर कलेक्ट करता है। इस दौरान अगर एक भी चादर गिनती में कम निकलता है तो इसकी गाज कर्मचारी पर पड़ती है।

दिहाड़ी जाती है काटी
04 / 06

दिहाड़ी जाती है काटी

ट्रेन के कर्मचारी ने वायरल वीडियो में बताया कि हर डिब्बे से चादर समेटने के बाद अगर एक भी चादर कम निकलती है तो प्रति चादर उसकी दिहाड़ी में से 300 रुपए काट लिए जाते हैं।

गायब रहता है कुछ ना कुछ
05 / 06

गायब रहता है कुछ ना कुछ

ट्रैवल ब्लॉगर के साथ बातचीत के दौरान कर्मचारी ने बताया कि हर बार ट्रेन से कुछ ना कुछ गायब रहता है। सामान जितना ज्यादा गायब होता है उनकी पगार में से उतनी कटौती हो जाती है।

5 दिन में मिलता है 2 हजार
06 / 06

5 दिन में मिलता है 2 हजार

इस दौरान कर्मचारी ने बताया कि इस काम के लिए उनको वेतन भी काफी कम मिलता है। कर्मचारी ने कहा कि 5 दिन के लिए उन्हें 2 हजार का वेतन मिलता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited