गरीब के कट जाते हैं 300 रुपए, सैलरी सुनकर हंसोगे... ट्रेन में अब ये मत करना

Train Items Stolen: अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि भूलकर भी अपने साथ कोई चादर या तकिए का कवर ना ले जाएं। ऐसा करने का खामियाजा वहां पर काम करने वाले कर्मचारी को भुगतना पड़ता है।

01 / 06
Share

लाखों लोग करते हैं ट्रैवल

भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन ने सफर करते हैं। इस दौरान कुछ लोग जानकर या अनजाने में कुछ ऐसा कर देते हैं जिसका खामियाजा किसी और को भुगतना पड़ता है।

02 / 06
Share

चादर कर देते हैं गायब

यात्रा के दौरान ट्रेन के कुछ डिपार्टमेंट में मिलने वाले बेडरोल, पिलो कवर को लोग गायब कर देते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इससे भारतीय रेलवे को नहीं बल्कि वहां के कर्मचारी को नुकसान होता है।

03 / 06
Share

कर्मचारी पर गिरती है गाज

ट्रेन में काम करने वाला कर्मचारी यात्रा के बाद हर सीट से जाकर चादर और तकिए का कवर कलेक्ट करता है। इस दौरान अगर एक भी चादर गिनती में कम निकलता है तो इसकी गाज कर्मचारी पर पड़ती है।

04 / 06
Share

दिहाड़ी जाती है काटी

ट्रेन के कर्मचारी ने वायरल वीडियो में बताया कि हर डिब्बे से चादर समेटने के बाद अगर एक भी चादर कम निकलती है तो प्रति चादर उसकी दिहाड़ी में से 300 रुपए काट लिए जाते हैं।

05 / 06
Share

गायब रहता है कुछ ना कुछ

ट्रैवल ब्लॉगर के साथ बातचीत के दौरान कर्मचारी ने बताया कि हर बार ट्रेन से कुछ ना कुछ गायब रहता है। सामान जितना ज्यादा गायब होता है उनकी पगार में से उतनी कटौती हो जाती है।

06 / 06
Share

5 दिन में मिलता है 2 हजार

इस दौरान कर्मचारी ने बताया कि इस काम के लिए उनको वेतन भी काफी कम मिलता है। कर्मचारी ने कहा कि 5 दिन के लिए उन्हें 2 हजार का वेतन मिलता है।