इन जगहों पर दिखेगा Super Blue Moon.. चंद्र ग्रहण के नज़ारे देख फटी रह जाएंगी आंखें

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण दिखने वाला है, ऐसे में दुनिया के इन हिस्सो में आपको चंद्र ग्रहण के अद्भुत नजारे देखने को मिल सकते हैं। तो अगर आप भी चांद और उसके ग्रहण का दीदार करना चाहते हैं, तो इन विदेशी जगहों पर जा सकते हैं।

01 / 05
Share

चंद्र ग्रहण के नजारे

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण सितंबर में लगने की उम्मीद है, चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। हालांकि दुनिया के कई हिस्सो में ग्रहण को लोग बहुत ही दिलचस्पी के साथ देखते हैं।

02 / 05
Share

गजब के नजारे

चांद का इस तरह से बदला रूप देखना वाकई बहुत ही ज्यादा अनोखा और अद्भुत अनुभव है। अगर आपको भी स्टारगेज़िंग तो नॉर्दन लाइट्स जैसी चीजें देखने का शौक है, तो लुनर एकलिप्स भी देखना बनता है।

03 / 05
Share

कहां दिखेगा ग्रहण?

ग्रहण इस साल यूरोप, एशिया, अफ्रिका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, पैसिफिक, अटलांटिक, हिंद महासागर तो अंटार्कटिका और आर्टिक में भी देखने को मिलेगा।

04 / 05
Share

कैसे देखें

दुनिया भर में कई सारे ऐसे ट्रेवल ग्रूप्स होते हैं, जो सूर्य या चंद्र ग्रहण को अनुभव करने के लिए बढ़िया पैकेज प्लान करते हैं। ऐसे में ग्रहण देखने की कुछ खास टिप्स भी होती है।

05 / 05
Share

काम की है टिप्स

अगर आप ग्रहण के वक्त बताई गई जगहों पर विजिट कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप ग्रहण का अनुभव करें। चंद्रमा के अलौकिक रूप को देखने को अच्छे से देखने के लिए आप किसी गांव जैसी जगह पर जाएं जहां लाइट, गाड़ियां कम हो। हालांकि इसे नेकेड आँखों से नहीं बल्कि किसी टेलीस्कोप या कैमरा की मदद से ही देखें।