सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन

Train Journey: भारत में करोड़ों लोग पर्यटन के लिए रेलमार्ग का इस्तेमाल करते हैं। ट्रेन से सफर करने से पर्यटक भारत की सुंदरता और विविधता को करीब से अनुभव कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे भारत में कुछ ऐसी यात्राओं के बारे में जिन्हें आपको लाइफ में एक बार जरूर अनुभव करना चाहिए।

ट्रेन ट्रैवल
01 / 06

ट्रेन ट्रैवल

ट्रेन से ट्रैवल करना ना केवल सस्ता होता है बल्कि ये बेहद सुविधाजनक भी है। ट्रेन ट्रैवल भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को करीब से देखने का शानदार अवसर प्रदान करती हैं।

तमिलनाडु-रामेश्वरम
02 / 06

तमिलनाडु-रामेश्वरम

तमिलनाडु से रामेश्वरम की ट्रेन यात्रा आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। भारत की सबसे रोमांचक यात्रा में इसकी गिनती होती है। पंबन ब्रिज के ऊपर से गुजरती हुई ट्रेन की ये यात्रा आपको सपने जैसी लगेगी।

जैसलमेर-जोधपुर
03 / 06

जैसलमेर-जोधपुर

डेजर्ट क्वीन के नाम से मशहूर जैसलमेर से जोधपुर तक की ट्रेन यात्रा आपको पूरी तरह से हैरान कर देगी। यात्रा के दौरान आप थार रेगिस्तान के अनोखे नजारों के दीदार कर सकेंगे इसके अलावा आपको किलों और महलों के अद्भुत दृश्य भी नजर आएंगे।

कालका- शिमला
04 / 06

कालका- शिमला

यह ट्रेन यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है। हिमालय की गोद में बसे हरे-भरे पहाड़ों और सुरंगों के बीच से गुजरती इस ट्रेन यात्रा में आपको अद्भुत अनुभव होगा। यात्रा में ट्रेन 100 से ज्यादा सुरंगों और 800 से अधिक पुलों से होकर गुजरती है।

मुंबई-गोवा
05 / 06

मुंबई-गोवा

रास्ते में हरियाली, नदियां, झरनों के मनमोहक दृश्य देखने के लिए आपको मुंबई से गोवा की ट्रेन यात्रा जरूर करनी चाहिए। अरब सागर के किनारे से गुजरने वाली ये यात्रा आपका दिल जीत लेगी।

मेट्टुपालयम-ऊटी
06 / 06

मेट्टुपालयम-ऊटी

भारत की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध ट्रेन यात्राओं में मेट्टुपालयम-ऊटी की गिनती होती है। नीलगिरि माउंटेन ट्रेन द्वारा की गई ये यात्रा हरे-भरे पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है। यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में इस रेलवे मार्ग को शामिल किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited