ज्यादा प्यार की हकदार हैं ये 5 जगहें, टूरिस्ट का कम जाता है ध्यान

Tourist Places India: विविधता से भरे हमारे देश भारत में कई प्रसिद्ध और लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं। शिमला-मसूरी से लेकर कश्मीर तक कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिन्हें टूरिस्ट का काफी प्यार मिला है। लेकिन, भारत में कुछ ऐसे भी स्थान हैं जिन्हें उतना प्यार नहीं मिलता जितना वो डिजर्व करते हैं।

01 / 06
Share

ध्यान की हकदार

आज हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद पांच ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में जो अधिक प्यार और ध्यान की हकदार हैं। इन जगहों पर आपको लाइफ में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां आपको प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर का मेल होता दिखा जाएगा।

02 / 06
Share

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में स्थित शांत और सुंदर हिल स्टेशन तवांग में आपको बौद्ध संस्कृति, तवांग मठ, और आसपास के पहाड़ी दृश्यों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के इच्छुक पर्यटकों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

03 / 06
Share

जीरो घाटी

हरी-भरी वादियों और धुंधली पहाड़ियों से घिरी जीरो घाटी भारत में मौजूद किसी नगीने से कम नहीं है। अरुणाचल प्रदेश में स्थित ये जगह अपने गांवों के लिए भी जानी जाती है जहां ट्रैकिंग लवर्स और प्रकृति प्रेमी एकबार कम से कम जरूर आएं।

04 / 06
Share

स्पीति घाटी

लिटिल तिब्बत के नाम से मशहूर स्पीति घाटी अनोखे पर्वतीय दृश्यों और शांत वातावरण की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं है। हिमाचल प्रदेश के इस हिल स्टेशन की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

05 / 06
Share

धनुषकोडी

तमिलनाडु के दक्षिणी छोर पर स्थित धनुषकोडी एक छोटा सा कस्बा है। यहां का समुद्र तट और सुनसान वातावरण आपको दीवाना बना देगा। ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इस जगह पर लाइफ में कम से कम एकबार आपको जरूर जाना चाहिए।

06 / 06
Share

मावलिन्नॉग

हरियाली से घिरा वातावरण चाहने वाले पर्यटकों को मावलिन्नॉग काफी पसंद आ सकता है। मेघालय में स्थित इस छोटे से गांव में आपको प्रकृति और संस्कृति का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा।