दिल्ली-NCR की 6 हूबहू विदेश जैसी जगहें, कम पैसों में हो जाएगी जन्नत की सैर

अगर आप Delhi-NCR के पास रहते हैं लेकिन आपका बजट और टाइम आपको यहां से बाहर घूमने जाने नहीं दे रहा है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे Delhi-NCR में स्थित 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां जाकर आपको विदेश में होने का फील आएगा। इन जगहों पर कम पैसों में एक्सप्लोर किया जा सकता है।

द ग्रैंड वेनिस मॉल
01 / 05

द ग्रैंड वेनिस मॉल

ग्रेटर नोएडा में स्थित द ग्रैंड वेनिस मॉल आपको विदेश में होने का फील करा देगा। इस मॉल की इंटीरियर्स और माहौल वेनिस की थीम पर आधारित है। यहां पर जाकर आप शॉपिंग करने के अलावा फिल्में देखने का भी आनंद उठा सकते हैं। नोएडा सिटी सेंटर स्टेशन इसके सबसे निकटतम मेट्रो स्टेशन है।

मजनू का टीला
02 / 05

मजनू का टीला

दिल्ली में स्थित फेमस टूरिस्ट और शॉपिंग प्लेस मजनू का टीला तिब्बत देश से काफी ज्यादा प्रभावित है। यहां पर आपको तिब्बती परंपराओं, धार्मिक स्थल के अलावा उनके बौद्ध मठ और मंदिर भी मिलेंगे। यहां पहुंचकर आपको लगेगा कि आप किसी दूसरे ही देश में पहुंच गए हैं।

जूल्स किचन
03 / 05

जूल्स किचन

दिल्ली के फेमस रेस्टोरेंट जूल्स किचन में जाकर आपको इटली की याद आ जाएगी। ये जगह इटालियन भोजन के लिए जानी जाती है। यहां लाइव म्यूज़िक और विशेष इवेंट्स आपको विदेश में होने का एहसास कर देंगे।

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट
04 / 05

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट

भारत का पहला फॉर्मूला 1 रेसिंग ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आपको विदेश में होने का पूरा फील देगा। ग्रेटर नोएडा में स्थित इस जगह पर पहुंचने के लिए आप मेट्रो का उपयोग कर सकते हैं। नोएडा सिटी सेंटर इसके निकटतम मेट्रो स्टेशन है।

इंडिया एक्सपो मार्ट
05 / 05

इंडिया एक्सपो मार्ट

ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट विशाल प्रदर्शनी हॉल है। यहां पर अक्सर व्यापारिक और औद्योगिक इवेंट्स होते हैं। यहां पर पहुंचकर आपको विदेश में होने का फील आ जाएगा। नोएडा सिटी सेंटर इसके निकटतम मेट्रो स्टेशन है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited