देर रात तक खुलते हैं दिल्ली के ये 5 बाजार, सस्ती शॉपिंग के साथ सैर-सपाटे का उठाएं भरपूर मजा
क्या आप दिल्ली को रात के नजारे में देखना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के 5 ऐसे मार्केट बताना चाहते हैं, जो रात भर खुले रहते हैं। यहां आप शानदार सस्ती शॉपिंग के साथ भरपूर सैर सपाटा कर सकते हैं।
दिल्ली के कुछ शानदार मार्केट
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग अक्सर बड़े-बड़े मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शॉपिंग करने जाते हैं। लेकिन दिन खत्म होने के साथ-साथ ज्यादातर मार्केट बंद होने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कुछ ऐसी शानदार मार्केट भी हैं जो रात भर शॉपिंग के लिए खुली रहती हैं। आज हम आपको 5 ऐसी मार्केट बताने जा रहे हैं। जो सस्ते होने के साथ रौनक से भरे हैं।
चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक देश के सबसे पुराने मार्केट में से एक है। यहां आप सभी तरह की शॉपिंग के अलावा खाने पीने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। चांदनी चौक मार्केट की बहुत सारी दुकानें रात भर खुली रहती हैं, जहां आप घूमने-फिरने के साथ सस्ती शॉपिंग का मजा ले सकते हैं।
करोल बाग
फैशन से जुड़ी शॉपिंग के लिए करोल बाग एक शानदार मार्केट है। अपने कपड़ों की मार्केट के लिए करोल बाग देश भर में एक अलग पहचान रखता है। यहां आपको लेटेस्ट फैशन के कपड़े, जूते और बहुत सी चीजें मिल जाएंगी। करोल बाग का मार्केट देर तक खुला रहता है।
लाजपत नगर
दिल्ली के सबसे फेमस बाजारों में शामिल लाजपत नगर एक शानदार बाजार है। ये मार्केट अपने सूट साड़ी और एथनिक कपड़ों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कई तरह के लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े सस्ते दामों में आसानी से मिल जाते हैं। ये मार्केट भी देर रात तक खुला रहता है।
खान मार्केट
खान मार्केट दिल्ली का सबसे पॉश और महंगा मार्केट है, जहां से आप लग्जरी सामान को आसानी से खरीद सकते हैं। इसे आप हाई-एंड मार्केट भी कह सकते हैं। यहां आपके सभी लग्जरी ब्रॉड्स के शोरूम देखने को मिल जाएंगे। खान मार्केट के कुछ कैफे देर रात तक खुले रहते हैं।
सरोजनी मार्केट
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट अपनी सस्ती शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहां आपको सस्ते दामों में कपड़ों की अच्छी डील मिल जाती है। हालांकि सरोजनी नगर दिन में खुलने वाला मार्केट है लेकिन यहां कुछ दुकानें आपको देर रात तक खुली मिल सकती हैं।
नालंदा विश्वविद्यालय को किसने जलाया था, तीन महीने तक धधकती रही आग
बड़े नेताओं को भी आते हैं फर्जी, धोखाधड़ी वाले कॉल, थाईलैंड की PM की सुनिए
सैफ अली खान को चाकू से खूनमखून करने वाले की 1st Pic आई सामने, पुलिस जांच में हुए 5 बड़े खुलासे
मां बीड़ी कारखाने में मजदूर और पिता कंडक्टर, बेटी ने UPSC क्रैक करके बदली जिंदगी
Fashion Fight: गुलाब के खेत में तितली सी खूबसूरत लगती हैं अंबानी बहू-बेटी, पिंक साड़ियों में खिलकर आता है नूर, देखें कौन लगता है बेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited