देर रात तक खुलते हैं दिल्ली के ये 5 बाजार, सस्ती शॉपिंग के साथ सैर-सपाटे का उठाएं भरपूर मजा

क्या आप दिल्ली को रात के नजारे में देखना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के 5 ऐसे मार्केट बताना चाहते हैं, जो रात भर खुले रहते हैं। यहां आप शानदार सस्ती शॉपिंग के साथ भरपूर सैर सपाटा कर सकते हैं।

01 / 06
Share

दिल्ली के कुछ शानदार मार्केट

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग अक्सर बड़े-बड़े मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शॉपिंग करने जाते हैं। लेकिन दिन खत्म होने के साथ-साथ ज्यादातर मार्केट बंद होने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कुछ ऐसी शानदार मार्केट भी हैं जो रात भर शॉपिंग के लिए खुली रहती हैं। आज हम आपको 5 ऐसी मार्केट बताने जा रहे हैं। जो सस्ते होने के साथ रौनक से भरे हैं।

02 / 06
Share

चांदनी चौक

दिल्ली का चांदनी चौक देश के सबसे पुराने मार्केट में से एक है। यहां आप सभी तरह की शॉपिंग के अलावा खाने पीने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। चांदनी चौक मार्केट की बहुत सारी दुकानें रात भर खुली रहती हैं, जहां आप घूमने-फिरने के साथ सस्ती शॉपिंग का मजा ले सकते हैं।

03 / 06
Share

करोल बाग

फैशन से जुड़ी शॉपिंग के लिए करोल बाग एक शानदार मार्केट है। अपने कपड़ों की मार्केट के लिए करोल बाग देश भर में एक अलग पहचान रखता है। यहां आपको लेटेस्ट फैशन के कपड़े, जूते और बहुत सी चीजें मिल जाएंगी। करोल बाग का मार्केट देर तक खुला रहता है।

04 / 06
Share

लाजपत नगर

दिल्ली के सबसे फेमस बाजारों में शामिल लाजपत नगर एक शानदार बाजार है। ये मार्केट अपने सूट साड़ी और एथनिक कपड़ों के लिए जाना जाता है। यहां आपको कई तरह के लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े सस्ते दामों में आसानी से मिल जाते हैं। ये मार्केट भी देर रात तक खुला रहता है।

05 / 06
Share

खान मार्केट

खान मार्केट दिल्ली का सबसे पॉश और महंगा मार्केट है, जहां से आप लग्जरी सामान को आसानी से खरीद सकते हैं। इसे आप हाई-एंड मार्केट भी कह सकते हैं। यहां आपके सभी लग्जरी ब्रॉड्स के शोरूम देखने को मिल जाएंगे। खान मार्केट के कुछ कैफे देर रात तक खुले रहते हैं।

06 / 06
Share

सरोजनी मार्केट

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट अपनी सस्ती शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहां आपको सस्ते दामों में कपड़ों की अच्छी डील मिल जाती है। हालांकि सरोजनी नगर दिन में खुलने वाला मार्केट है लेकिन यहां कुछ दुकानें आपको देर रात तक खुली मिल सकती हैं।