इन देशों में नहीं मनाया जाता है 1 जनवरी को नया साल, कहीं आप भी तो घूमने नहीं चले गए

New Year 2025: अगर आप नए साल का मतलब जनवरी की पहली तारीख समझते हैं, तो शायद आप कुछ जगहों पर गलत साबित हो सकते हैं। पूरी दुनिया अपना नया साल पहली जनवरी को नहीं मनाती है कुछ ऐसे देश हैं जहां नए साल की वैसी धूम नहीं होती जैसी बाकी दुनिया में होती है। तो न्यू ईयर पर अगर इन देशों की सैर करने की सोच रहे हैं तो दोबारा सोच लें।

चीनी न्यू ईयर
01 / 08

चीनी न्यू ईयर

इसे लूनर न्यू ईयर भी कहते हैं। चीन में यह त्योहार 21 जनवरी से 20 फरवरी के बीच मनाया जाता है। चीनी न्यू ईयर के मौके पर परिवार के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और कई जगहों पर लॉयन और ड्रैगन डांस करते हैं।

इथियोपियाई न्यू ईयर
02 / 08

इथियोपियाई न्यू ईयर

इथियोपिया में इसे एनकुटाटैश के नाम से भी जाना जाता है। यह न्यू ईयर बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद सितम्बर में मनाया जाता है। इसमें लोग एक दूसरे को फूल देते हैं।

श्रीलंकाई न्यू ईयर
03 / 08

श्रीलंकाई न्यू ईयर

श्रीलंका में न्यू ईयर को अलुथ अवुरुद्दा या सिंहली नव वर्ष के नाम से भी जाना जाता है। ये 14 अप्रैल को मनाया जाता है तथा यह फसल के मौसम के अंत का प्रतीक है।

कोरियाई न्यू ईयर
04 / 08

कोरियाई न्यू ईयर

कई एशियाई देश लूनर न्यू ईयर के हिसाब से नव वर्ष मनाती हैं। कोरिया में इसे सियोलल कहते हैं, यह उत्सव तीन दिनों तक चलता है।

बाली न्यू ईयर
05 / 08

बाली न्यू ईयर

साका कैलेंडर पर आधारित बाली न्यू ईयर को न्येपी कहा जाता है। यह बाली में मार्च के आसपास पर पड़ता है। यह मौन, उपवास और ध्यान का दिन है। इसे सुबह 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक मनाया जाता है।

तिब्बती न्यू ईयर
06 / 08

तिब्बती न्यू ईयर

तिब्बती न्यू ईयर को लोसर कहते हैं। ये लूनीसोलर तिब्बती कैलेंडर के आधार पर मनाया जाता है। ये ग्रेगोरियन कैलेंडर से फरवरी या मार्च की तारीख से मेल खाता है।

नेपाली न्यू ईयर
07 / 08

नेपाली न्यू ईयर

नेपाल में न्यू ईयर वहां के आधिकारिक कैलैंडर बिक्रम संवत के हिसाब से मनाया जाता है। चैत्र के महीने की पहली तिथि को यहां नया साल मनाया जाता है।

2
08 / 08

2

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited