होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

इन देशों में नहीं मनाया जाता है 1 जनवरी को नया साल, कहीं आप भी तो घूमने नहीं चले गए

New Year 2025: अगर आप नए साल का मतलब जनवरी की पहली तारीख समझते हैं, तो शायद आप कुछ जगहों पर गलत साबित हो सकते हैं। पूरी दुनिया अपना नया साल पहली जनवरी को नहीं मनाती है कुछ ऐसे देश हैं जहां नए साल की वैसी धूम नहीं होती जैसी बाकी दुनिया में होती है। तो न्यू ईयर पर अगर इन देशों की सैर करने की सोच रहे हैं तो दोबारा सोच लें।

चीनी न्यू ईयर चीनी न्यू ईयर
01 / 08
Share

चीनी न्यू ईयर

इसे लूनर न्यू ईयर भी कहते हैं। चीन में यह त्योहार 21 जनवरी से 20 फरवरी के बीच मनाया जाता है। चीनी न्यू ईयर के मौके पर परिवार के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और कई जगहों पर लॉयन और ड्रैगन डांस करते हैं।

इथियोपियाई न्यू ईयर इथियोपियाई न्यू ईयर
02 / 08
Share

इथियोपियाई न्यू ईयर

इथियोपिया में इसे एनकुटाटैश के नाम से भी जाना जाता है। यह न्यू ईयर बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद सितम्बर में मनाया जाता है। इसमें लोग एक दूसरे को फूल देते हैं।

03 / 08
Share

श्रीलंकाई न्यू ईयर

श्रीलंका में न्यू ईयर को अलुथ अवुरुद्दा या सिंहली नव वर्ष के नाम से भी जाना जाता है। ये 14 अप्रैल को मनाया जाता है तथा यह फसल के मौसम के अंत का प्रतीक है।

04 / 08
Share

कोरियाई न्यू ईयर

कई एशियाई देश लूनर न्यू ईयर के हिसाब से नव वर्ष मनाती हैं। कोरिया में इसे सियोलल कहते हैं, यह उत्सव तीन दिनों तक चलता है।

05 / 08
Share

बाली न्यू ईयर

साका कैलेंडर पर आधारित बाली न्यू ईयर को न्येपी कहा जाता है। यह बाली में मार्च के आसपास पर पड़ता है। यह मौन, उपवास और ध्यान का दिन है। इसे सुबह 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक मनाया जाता है।

06 / 08
Share

तिब्बती न्यू ईयर

तिब्बती न्यू ईयर को लोसर कहते हैं। ये लूनीसोलर तिब्बती कैलेंडर के आधार पर मनाया जाता है। ये ग्रेगोरियन कैलेंडर से फरवरी या मार्च की तारीख से मेल खाता है।

07 / 08
Share

नेपाली न्यू ईयर

नेपाल में न्यू ईयर वहां के आधिकारिक कैलैंडर बिक्रम संवत के हिसाब से मनाया जाता है। चैत्र के महीने की पहली तिथि को यहां नया साल मनाया जाता है।

08 / 08
Share

2