रोटी के लिए मशहूर हैं देश की ये स्वर्ग सी सुंदर जगह, खाने को मिलता है नायाब स्वाद

Indian Roti Types: विविधताओं से भरे देश भारत में खान-पान भी अलग और अनूठा ही होता है। आमतौर में नॉर्थ इंडिया की तरफ गेंहू की रोटी खाना लोग ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन, भारत में ही कई ऐसे राज्य हैं जो अपनी अनूठी रोटी के लिए फेमस हैं। ये जगहें घूमने के लिए भी बेस्ट हैं।

01 / 07
Share

2 इन 1 काम एक साथ

घूमना और खाना 2 इन 1 दोनों काम अगर आपका एकसाथ हो जाए तो कितना अच्छा रहेगा। आज हम आपको बताएंगे भारत के उन राज्यों के बारे में जहां घूमने के साथ ही आप नायाब रोटी के स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं।

02 / 07
Share

राजस्थान

राजस्थान में आपको बाजरे की रोटी और थालीपीठ मिल जाएगी। थालीपीठ मिश्रित आटे से बनी मोटी रोटी होती है जिसमें मसाले होते हैं।

03 / 07
Share

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में एक खास तरह की रोटी खाई जाती है जिसे भाकरी कहते हैं। भाकरी सामान्य रोटी के मुकाबले ज्यादा मोटी और सख्त होती है जिसे ज्वार या बाजरा से बनाया जाता है।

04 / 07
Share

तमिलनाडु

यहां चावल के आटे से बनी नरम रोटी जिसे अप्पम कहा जाता है आपको खाने को मिल जाएगी। इसके अलावा परतदार रोटी पारोटा भी यहां फेमस है।

05 / 07
Share

केरल

चावल के आटे से बनाई गई रोटी नानम यहां बड़े चाव से खाई जाती है। इसके अलावा तली हुई रोटी पोरट्टा भी यहां के लोग खाना पसंद करते हैं।

06 / 07
Share

उड़ीसा

चावल के आटे से बनी रोटी चिउरि यहां लोग बड़े चाव से खाते हैं इसके अलावा चावल के आटे से बनी पिठा रोटी भी काफी खाई जाती है।

07 / 07
Share

बंगाल

हल्की तली हुई रोटी लुची जिसे आलू की सब्जी के साथ लोग बड़ी ही चाव से खाते हैं। वहीं पूरी भी खाना लोग काफी पसंद करते हैं।