रोटी के लिए मशहूर हैं देश की ये स्वर्ग सी सुंदर जगह, खाने को मिलता है नायाब स्वाद

Indian Roti Types: विविधताओं से भरे देश भारत में खान-पान भी अलग और अनूठा ही होता है। आमतौर में नॉर्थ इंडिया की तरफ गेंहू की रोटी खाना लोग ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन, भारत में ही कई ऐसे राज्य हैं जो अपनी अनूठी रोटी के लिए फेमस हैं। ये जगहें घूमने के लिए भी बेस्ट हैं।

01 / 07
Share

kashmir (26)

02 / 07
Share

राजस्थान

राजस्थान में आपको बाजरे की रोटी और थालीपीठ मिल जाएगी। थालीपीठ मिश्रित आटे से बनी मोटी रोटी होती है जिसमें मसाले होते हैं।और पढ़ें

03 / 07
Share

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में एक खास तरह की रोटी खाई जाती है जिसे भाकरी कहते हैं। भाकरी सामान्य रोटी के मुकाबले ज्यादा मोटी और सख्त होती है जिसे ज्वार या बाजरा से बनाया जाता है।और पढ़ें

04 / 07
Share

तमिलनाडु

यहां चावल के आटे से बनी नरम रोटी जिसे अप्पम कहा जाता है आपको खाने को मिल जाएगी। इसके अलावा परतदार रोटी पारोटा भी यहां फेमस है।और पढ़ें

05 / 07
Share

केरल

चावल के आटे से बनाई गई रोटी नानम यहां बड़े चाव से खाई जाती है। इसके अलावा तली हुई रोटी पोरट्टा भी यहां के लोग खाना पसंद करते हैं।और पढ़ें

06 / 07
Share

उड़ीसा

चावल के आटे से बनी रोटी चिउरि यहां लोग बड़े चाव से खाते हैं इसके अलावा चावल के आटे से बनी पिठा रोटी भी काफी खाई जाती है।और पढ़ें

07 / 07
Share

6