मिनी थाइलैंड कहा जाता है हिमाचल का ये खूबसूरत हिल स्टेशन, सस्ते दामों में मिलेगा इंटनेशनल ट्रिप का मजा

यदि आप कम दाम में विदेश ट्रिप की फील लेना चाहते हैं, तो आपको अपनी ट्रिप हिमाचल के लिए प्लान कर लेनी चाहिए। आज हम आपको हिमाचल एक ऐसे हिल स्टेशन के बार में बताने जा रहे हैं, जिसे 'मिनी थाइलैंड' के नाम से जाना जाता है।

01 / 06
Share

मिनी थाइलैंड है ये हिल स्टेशन

देश में घूमने के लिए बहुत से हिल स्टेशन फेमस हैं, लेकिन बात जब हिमाचल की आती है, तो लोगों का इंटरेस्ट काफी बढ़ जाता है। उसी हिमाचल के एक शानदार हिल स्टेशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसे आम लोगों के बीच में मिनी थाइलैंड के बारे में जाना जाता है। आइए जानते हैं कौन सा है वह हिल स्टेशन और कैसे पहुंचे वहां?

02 / 06
Share

दुनिया भर के पर्यटकों की पसंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश दुनिया भर के पर्यटकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाता है। जहां अलग-अलग देशों के लाखों लोग हर साल घूमने के लिए पहुंचते हैं।

03 / 06
Share

शानदार हिल स्टेशन

हिमाचल देश के पर्यटकों के बीच भी अपनी एक अलग पहचान रखता है। क्योंकि यह आपको सस्ते में शानदार नजारों का दीदार कराता है।

04 / 06
Share

मिनी थाइलैंड है ये हिल स्टेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश का एक हिल स्टेशन मिनी थाइलैंड के नाम से जाना जाता है। जीभी नाम का ये हिल स्टेशन आपको देश में थाइलैंड वाली फील देता है।

05 / 06
Share

सबसे फेमस स्पॉट

जीभी के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट की बात करें तो वह दो चट्टानों के बीच होकर बहने वाली नदी है, जो आपके खूबसूरत नजारे के लिए जानी जाती है।

06 / 06
Share

सस्ते में होगी ट्रिप

दिल्ली या उसके आसपास के इलाकों से सफर करने वाले यात्रियों को जीभी की ट्रिप 30 हजार रुपए प्रति 2 व्यक्ति के आसपास पड़ती है। जिससे साफ है कि आप सस्ते में विदेश जैसे नजारों का लुत्फ ले सकते हैं।