काठमांडू से भी ज्‍यादा लुभावनी है नेपाल की ये खूबसूरत जगह, कम पैसों में बढ़‍िया टूर लगाकर आते हैं लोग

भारत के पड़ोसी देशों में से एक नेपाल एक खूबसूरत देश है। यहां पर मौजूदा ऊंचे पहाड़ और मंदिर देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को रोमांच के साथ-साथ सुकून भी दिलाते है। देश की राजधानी से 676 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेपाल एक हिंदू राष्ट्र है जहां पर नेपाली, हिंदी और भोजपुरी बोली जाती है।

01 / 06
Share

नेपाल में खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस

पोखरा नेपाल का सबसे अधिक घुमे जाने वाला शहर है। पोखरा घाटी के किनारे बसा यह सुंदर शहर नेपाल का दूसरा घनी आबादी वाला क्षेत्र है जो कि पर्यटन के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और फाइनेंस का मुख्य केंद्र है। नेपाल में कई ऐसी खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेस है जहां जाने पर आपका तन और मन दोनों ही सुकून और ताजगी पायेगा।

02 / 06
Share

अन्नपूर्णा बेस कैंप

अगर आपको पहाड़ों से प्यार है तो अन्नपूर्णा बेस कैंप आपके लिए दिलचस्प जगह हो सकती है। अन्नपूर्णा कैंप हिम नदी बेसिन पर है जो पोखरा से सीधे 40 किमी उत्तर में स्थित है। 4000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह कैंप अन्नपूर्णा पर्वत की श्रृंखला से घिरा हुआ है, जिनमें से अधिकांश 7000 मीटर से अधिक ऊंचे हैं।

03 / 06
Share

बाराही मंदिर

पोखरा शहर के मध्य में फेवा झील के बीच स्थित ताल बाराही मंदिर को 'झील मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। यह देवी बाराही का मंदिर है। यह नेपाल के पोखरा में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्मारक है। यहां जाने के लिए यात्रियों को नांव करनी पड़ती है।

04 / 06
Share

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर

पोखरा के इस मंदिर में एक रहस्यमयी गुफा के अंदर एक स्वयंभू शिवलिंग है जिसके दर्शन के लिए भगवान शिव के भक्त देश-विदेश से आते हैं। यह पोखरा से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां खरीदारी करने के लिए बहुत-सी दुकाने भी मौजूद है।

05 / 06
Share

गोरखा मेमोरियल

भारतीय और ब्रिटिश आर्मी में अपने शौर्य और बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले गोरखा सैनिकों की याद में बना गोरखा स्मारक संग्रहालय या गोरखा मेमोरियल एक ऐसी जगह है जहां आप गोरखा रेजिमेंट के इतिहास से रूबरू होंगे। यह पोखरा से 5 किलोमीटर की दूरी पर है।

06 / 06
Share

शांति स्तूप

शांति स्तूप भगवान गौतम बुद्ध को समर्पित एक स्तूप है जहां एक छोटा-सा जापानी मंदिर भी है। इस जगह की खास बात यह है कि यहां किसी भी तरह की आवाज करना बिलकुल मना है। यहां जाने से आपको एक अलौकिक शांति का अनुभव होगा।