बिहार का स्वर्ग बन चुकी ये जगह, मिनी चंबल के नाम से थी मशहूर

Valmiki Tiger Reserve: भारत में घूमने और देखने के लिए तमाम जगहें मौजूद हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी जगह जिसके बारे में जानने के बाद आपका भी मन उस जगह पर जाने का कर जाएगा। हम बात कर रहे हैं बिहार के बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की जो लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है।

देखने को मिलेगी वन्यजीवों की विविधता
01 / 07

देखने को मिलेगी वन्यजीवों की विविधता

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आपको बाघ, तेंदुआ, काले भालू, सांभर, चीतल जैस जंगली जानवर देखने को मिल जाएंगे। इन जानवरों के अलावा ये खूबसूरत जगह विभिन्न प्रकार के पक्षियों का भी घर है।

प्राकृतिक सौंदर्य कर देगा मंत्रमुग्ध
02 / 07

प्राकृतिक सौंदर्य कर देगा मंत्रमुग्ध

यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपको पूरी तरह से दीवाना बना देगा। घने जंगलों, नदियों और पहाड़ियों से घिरे होने के कारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एक अद्भुत और शानदार पर्यटन स्थल है।

जंगल सफारी का उठा सकते हैं लुत्फ
03 / 07

जंगल सफारी का उठा सकते हैं लुत्फ

अगर आपकी बकेटलिस्ट में जंगल सफारी शामिल है तो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है। जंगल सफारी के माध्यम से आप वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का सुख भोग सकते हैं।

बर्डवॉचिंग के लिए आदर्श स्थान
04 / 07

बर्डवॉचिंग के लिए आदर्श स्थान

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां आपको देखने को मिल जाएंगी। पक्षियों की चहचहाहट आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देंगी वहीं इस अनूठे दृश्य को आप अपने कैमरे में भी कैद कर सकते हैं।

मिनी चंबल के नाम से था फेमस
05 / 07

मिनी चंबल के नाम से था फेमस

90 के दशक में ये जगह मिनी चंबल के नाम से फेमस हो गई थी। इसके पीछे का कारण जंगल के बीच से गुजरने वाली जर्जर कच्ची सड़क और दस्युओं का आतंक था। ऐसे में लोग यहां यात्रा करने आने से खौफ खाने लगे थे।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जाने का आदर्श समय
06 / 07

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जाने का आदर्श समय

इस शानदार जगह यात्रा करने का सबसे सही टाइम अक्टूबर से मार्च के बीच होता है। इस दौरान आपको जंगली जानवर बड़े ही आराम से देखने को मिल जाएंगे।

कैसे पहुंचे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
07 / 07

कैसे पहुंचे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

इसके निकटतम रेलवे स्टेशन बगहा है वहीं ये स्थान सड़क मार्ग से विभिन्न शहरों से जुड़ी हुई है। बगहा या नरकटियागंज टैक्सी या बस से बड़े ही आराम से पहुंचा जा सकता है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited