गांधी जयंती की छुट्टी पर बच्चों को जरूर घुमाएं गुजरात की ये जगहें, आज ही ट्रिप करें प्लान

हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई जाती है। इस दिन स्कूल और सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां होती है। छुट्टी के मौके पर बच्चे घूमना चाहते हैं। अगर आपके बच्चे भी घूमने की जिद्द कर रहे हैं तो गांधी जयंती के मौके पर गुजरात की इन जगहों को एक्सप्लोर करा सकते हैं।

01 / 06
Share

गुजरात के पर्यटक स्थल

गुजरात भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। गुजरात में पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा और अक्षरधाम मंदिर आदि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मौजूद हैं। ऐसे में गांधी जयंती के मौके पर अपने बच्चों संग इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें।

02 / 06
Share

रन ऑफ कच्छ

रन ऑफ कच्छ गुजरात के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। स्थापत्य की भव्यता, सांस्कृतिक खूबसूरती और स्वादिष्ट व्यंजन आपको यहां का दीवाना बना देंगे। कच्छ भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित।

03 / 06
Share

गिर नेशनल पार्क

बच्चों को गिर नेशनल पार्क भी जरूर घुमाएं। यहां आपको 400 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेगी। पार्क में एशियाई शेर, लकड़बग्घा, चिंकारा, नीलगाय, मगर मगरमच्छ, अजगर, मालाबार व्हिसलिंग थ्रश, तावी चील आदि जैसे वन्यजीव देखने को मिलेंगे।

04 / 06
Share

भुज

भुज गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। भुज का इतिहास राज्यों और साम्राज्यों, नागा प्रमुखों, जडेजा राजपूतों, गुजरात सुल्तानों और ब्रिटिश राज के शासन काल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस जगह को भी एक्सप्लोर ना करें।

05 / 06
Share

साबरमती आश्रम

साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गांधी द्वारा साल 1917 में की गई थी। ये अहमदाबाद में जूना वाडज गांव में पास साबरमती नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यहां आपको इतिहास के बारे में जानने को बहुत कुछ मिलेगा।

06 / 06
Share

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसका निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में किया गया है। इसकी ऊंचाई लगभग 182 मीटर है।