अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च

Lukshmi Vilas Palace: अगर आप किसी ऐसी जगह घूमने का प्लान कर रहे हो जहां जाकर आपको रॉयल फीलिंग आ जाए तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे वडोदरा में बसे ऐसे पैलेस के बारे में जहां आपको जरूर घूमकर आना चाहिए।

01 / 06
Share

वडोदरा

अगर आप वडोदरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे ऐसे पैलेसे के बारे में जिसकी कीमत हजारों करोड़ में है। ये आलीशान पैलेस ऐसा है जिसके आगे अंबानी का एंटीलिया भी फीका लगने लगे।

02 / 06
Share

लक्ष्मी विलास पैलेस

हम बात कर रहे हैं लक्ष्मी विलास पैलेस की जिसे भारत के सबसे महंगे घर के नाम से जाना जाता है। इस पैलेस की कीमत तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपए है जिसमें यूरोपियन घर जैसी झलक मिलती है।

03 / 06
Share

बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा

ये आलीशान पैलेस गुजरात के गायकवाड़ राजपरिवार का घर है। गौर करने वाली बात ये है कि बकिंघम पैलेस की तुलना में लक्ष्मी विलास पैलेस का आकार चार गुना बड़ा है।

04 / 06
Share

170 कमरों का महल

700 एकड़ में फैले इस महल में कुल 170 कमरें हैं जो इसकी विलासिता को प्रदर्शित करते हैं। गोल्फ कोर्स, LVP बैंक्वेट, मोती बाग पैलेस और महाराजा फतेह सिंह म्यूजियम बिल्डिंग आपको इस पैलेस में मिल जाएंगे।

05 / 06
Share

सुख-सुविधाओं से लैस

20 हजार करोड़ का ये पैलेस आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। 18वीं सदी में इसका निर्माण करवाया गया था। महंगे मार्बल, लैविश और आलिशान इंटीरियर्स के साथ ही स्टोन सेगोल्डन स्टोन से महल के बाहरी हिस्से को सजाया गया है।

06 / 06
Share

आम लोग भी सकते हैं देख

आम लोग भी इस घर को देख सकते हैं। अगर आप महल देखने का प्लान कर रहे हैं तो कभी भी यहां पर जा सकते हैं। 150 रुपए का टिकट प्राइस देकर आप पैलेस का टूर कर सकते हैं। वहीं म्यूजियम देखने के लिए आपको 60 रुपए टिकट प्राइस देना होगा।