ट्रेन से सीधे कश्मीर, वंदे भारत की छुक-छुक बना देगी दिन, पीएम मोदी ने दी घुमक्कड़ लोगों को बड़ी सौगात

Train To Kashmir: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटक कश्मीर की यात्रा करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में हाल ही में शुरू हुई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन से पर्यटकों के उत्साह की लहर दौड़ गई है।

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत
01 / 05

जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत

जम्मू-श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसका ट्रायल पूरा होने से पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अल्ट्रा-मॉडर्न ट्रेन को ऑरेंज और ग्रे कलर में बनाया गया है।

पर्यटकों की बल्ले-बल्ले
02 / 05

पर्यटकों की बल्ले-बल्ले

इस ट्रेन यात्रा के दौरान पर्यटक कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से महसूस कर सकेंगे। कम पैसों में पर्यटकों को अल्ट्रा लग्जरी इंटरनेशनल अनुभव मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

कम ट्रैवल टाइम
03 / 05

कम ट्रैवल टाइम

वंदे भारत एक्सप्रेस से पर्यटकों को नया अनुभव मिलेगा। महज ढाई घंटे के सफर में ये ट्रेन 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर ये ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होगी।

पर्यटकों को होगा फायदा
04 / 05

पर्यटकों को होगा फायदा

इस नई रेल सेवा से यात्रियों को सस्ती यात्रा का विकल्प मिलेगा। AC चेयर कार का किराया 1500 से 1600 रुपए होने की उम्मीद है। आधुनिक सुविधाओं के साथ अब पर्यटक ट्रेन से ही कश्मीर की वादियों की यात्रा कर सकेंगे।

रूट और लॉन्च डेट
05 / 05

रूट और लॉन्च डेट

फरवरी 2025 से इस ट्रेन के चलने की उम्मीद की जा रही है। फरवरी के पहले सप्ताह में पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। वहीं अगर इसके रूट की बात करें तो श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच ये ट्रेन दौड़ेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited