पैसा सबकुछ नहीं खरीद सकता...यूं ही नहीं दिया जाएगा घुसने, जानें वो रहस्यमयी जगह

Travel Bans: जहां चाहे आप जितना भी पैसा खर्च करना चाहो फिर भी नहीं जा सकते। कुछ जगहों पर तो इंसानों के जाने पर ही बैन लगा दिया गया है। हालांकि, ये जगह बेहद खूबसूरत हैं और दूर से इन्हें देखा जा सकता है।

पैसा नहीं खरीद सकता सबकुछ
01 / 05

पैसा नहीं खरीद सकता सबकुछ

कहावत है कि पैसा सबकुछ खरीद सकता है। लेकिन, जिन जगहों का जिक्र आज हम आपके साथ करने जा रहे हैं वहां बड़े से बड़ा धनपति भी चाहकर नहीं जा सकता। इन जगहों पर एंट्री को बैन कर दिया गया है।

बैरन आईलैंड
02 / 05

बैरन आईलैंड

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित बैरने आईलैंड एक सक्रिय ज्वालामुखी है। बैरन नाम इसका इसलिए है क्योंकि यहां पर इंसानो का प्रवेश नहीं होता। दूर से तो इसे देख सकते हैं लेकिन, यहां जाया नहीं जा सकता।

हर्ड द्वीप
03 / 05

हर्ड द्वीप

ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्राधिकार में आने वाला हर्ड द्वीप जिसे हर्ड आइलैंड भी कहा जाता है वहां पर्यटकों का जाना मना है। ये एक सक्रिय ज्वालामुखी है जिसे दूर से ही देखा जा सकता है।

स्नेक आइलैंड
04 / 05

स्नेक आइलैंड

ब्राजील में स्थित स्नेक आइलैंड बेहद ही खतरनाक जगह है। भूतिया द्वीप के नाम से फेमस स्नेक आइलैंड में 4,000 सांपों की एक बड़ी आबादी पाई जाती है। ब्राजील सरकार ने यहां पर्यटकों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है।

किन शी हुआन का मकबरा
05 / 05

किन शी हुआन का मकबरा

चीन में स्थित किन शी हुआन का मकबरा आज भी रहस्य बना हुआ है जिसकी गुत्थी सुलझ ही नहीं पा रही है। चीन के पहले सम्राट, किन शी हुआन को समर्पित इस जगह पर पर्यटकों का जाना सख्त मना है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited