करीब से देख लो राजस्थानी संस्कृति, 5 दिन माहौल रहेगा गुलजार, नोट कर लो डेट

Sambhar Festival Rajasthan: पर्यटकों को हमेशा से ही राजस्थान घूमना पसंद रहा है। यहां की कला संस्कृति और किलों को देखने का अनूठा अनुभव घूमने-फिरने वालों को बेहद रास आता है। जनवरी में आपके लिए राजस्थान घूमना और भी ज्यादा खास होने वाला है।

राजस्थान
01 / 06

राजस्थान

किलों, महलों, सांस्कृतिक धरोहर, रेगिस्तानी क्षेत्रों और पारंपरिक कला एवं संगीत के लिए राजस्थान जाना जाता है। पर्यटकों की धूम हमेशा से ही राजस्थान में रही है। इस बार जनवरी का महीना राजस्थान घूमने वालों के लिए खास होने वाला है।

सांभर फेस्टिवल
02 / 06

सांभर फेस्टिवल

सांभर महोत्सव 2025 का आयोजन राजस्थान में किया जा रहा है। इस बार आपके पास सांभर के आसमान के नीचे परंपराओं, संगीत, नृत्य और उत्सव से भरे अविस्मरणीय दिनों का हिस्सा बनने का मौका है।

लोकेशन
03 / 06

लोकेशन

पर्यटन विभाग की ओर से 24 से 28 जनवरी तक विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में सांभर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जयपुर शहर से लगभग 73 किलोमीटर की दूरी पर ये आयोजित किया जाता है।

पर्यटकों की बल्ले-बल्ले
04 / 06

पर्यटकों की बल्ले-बल्ले

देसी और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए सांभर फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक और एडवेंचर्स गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। जहां पर्यटक जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।

मनमोहक नजारे
05 / 06

मनमोहक नजारे

सांभर झील के आसपास की सुंदरता को प्रदर्शित करना इस फेस्टिवल का लक्ष्य है। पर्यटकों को ठंड के इस मौसम में सांभर झील के आस-पास ग्रेटर फ्लेमिंगों सहित अन्य प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी देखने को मिलेगी।

सांभर झील
06 / 06

सांभर झील

सांभर राजस्थान की सबसे बड़ी नमकीन झील है। इस फेस्टिवल के दौरान हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों का बाजार भी लगता है। इसके साथ यहां विभिन्न प्रकार के खेल और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited