मिल जाएंगे सस्ते फ्लाइट टिकट, इस खास 1 दिन का रखो ध्यान, नहीं होगी पैसों की बरबादी

Travel Tips: एक विशिष्ट दिन होता है जिस दिन फ्लाइट की कीमतें अन्य दिनों की तुलना में सस्ती होती है। आज हम आपको जिस यात्रा हैक के बारे में बताएंगे उसके बारे में ज्यादातर लोग शायद ही जानते होंगे। ऐसे में अगली बार फ्लाइट का टिकट बुक करते वक्त ये खबर आपके काम आ सकती है।

फ्लाइट टिकट
01 / 06

फ्लाइट टिकट

हर बार जब आप अपनी फ्लाइट टिकट बुक कर रहे होते हैं तो सबसे पहला ध्यान हमारा कम खर्चे में टिकट बुक करने पर होता है। आज हम आपको बताएंगे उस विशिष्ट दिन के बारे में जिस दिन फ्लाइट की कीमत अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी सस्ती होती है।

इस दिन करें टिकट बुक
02 / 06

इस दिन करें टिकट बुक

विशेषज्ञों के मुताबिक फ्लाइट बुक करने के लिए सप्ताह का सबसे अच्छा दिन मंगलवार का होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकांश एयरलाइंस सोमवार रात को अपनी साप्ताहिक बिक्री कीमतें जारी करती हैं, जिससे मंगलवार के लिए टिकट सस्ते हो जाते हैं।

लगभग 6 की बच
03 / 06

लगभग 6% की बच

ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को आधी रात के आसपास फ्लाइट की टिकट बुक करने से आप लगभग 6% की बचत कर सकते हैं। हालांकि, आपके गंतव्य और आपके स्थान जैसे कारक इस पर व्यापक प्रभाव डाल सकते हैं।

नोट कर लें ये जानकारी
04 / 06

नोट कर लें ये जानकारी

जानकार यह भी बताते हैं कि गुरुवार आपके टिकट बुक करने के लिए आदर्श दिन है। गुरुवार को, अधिकांश बाजारों में कीमतों में छूट होती है। गुरुवार को घरेलू संभावित बचत 3.4% और अंतर्राष्ट्रीय संभावित बचत 3.5% हो सकती है।

इस दिन बुकिंग करने से बचें
05 / 06

इस दिन बुकिंग करने से बचें

जानकार की मानें तो शुक्रवार के दिन किराया 3% बढ़ जाता है। ऐसे में इस दिन आप बुकिंग करने से बच सकते हैं। यह भिन्नता एयरलाइंस द्वारा अपनी बिक्री प्रबंधित करने के तरीके के कारण हो सकती है।

इस दिन ना करें इंटरनेशन ट्रैवल
06 / 06

इस दिन ना करें इंटरनेशन ट्रैवल

विशेषज्ञ रविवार को इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग करने से बचने की सलाह देते हैं। अन्य दिनों के मुकाबले इस दिन टिकट की कीमत ज्यादा होती है ऐसे में आप इस बात को ख्याल में रखकर बुकिंग कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited