परिवार के साथ घूम आएं झीलों का शहर, नैनीताल ट्रिप के बारे में जान लें सबकुछ

Nainital Travel Tips: गर्मी के इस सीजन में परिवार के साथ घूमने के लिए झीलों का शहर नैनीताल बेस्ट ऑपशन है। नैनीताल की पूरी यात्रा गाइड मौसम से लेकर ठहरने की जानकारी तक सबके बारे में डिटेल में जानकर आप भी यहां जाने का प्लान कर सकते हैं।

नैनीताल
01 / 06

​नैनीताल​

नैनीताल पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। हर साल देश-विदेश के कोने-कोने से पर्यटक इस खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने के लिए आते हैं। नैनीताल की यात्रा आपको कभी ना भूल पाने का एहसास देती है।

नैनीताल में घूमने की जगहें
02 / 06

​नैनीताल में घूमने की जगहें​

नैनी झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, नैनीताल चिड़ियाघर, टिफिन टॉप, माल रोड, हिमालय दर्शन और लैंड्स एंड यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

नैनीताल में खाने-पीने के विकल्प
03 / 06

​नैनीताल में खाने-पीने के विकल्प​

अंजुमन रेस्टोरेंट, सांबा कैफे, शेर-ए-पंजाब यहां कुछ फेमस जगहें हैं जहां जाकर आप स्वादिष्ट पकवान का आनंद उठा सकते हैं।

नैनीताल में रहने की जगह
04 / 06

​नैनीताल में रहने की जगह​

द नैनी रिट्रीट, होटल अल्का, जोस्टल स्टे करने के लिए शानदार विकल्प हैं। नैनीताल में आपको बजट होटल 1 हजार रुपए प्रति रात की कीमत में मिल जाएगा वहीं मिड-रेंज होटल के लिए आपको 2 हजार तक रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।

कैसे पहुंचे नैनीताल
05 / 06

​कैसे पहुंचे नैनीताल​

पंतनगर एयरपोर्ट नैनीताल के निकटतम एयरपोर्ट है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन (लगभग 35 किमी) नैनीताल के निकटतम रेलवे स्टेशन है। सड़क मार्ग से नैनीताल अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है ऐसे में आप सड़क मार्ग का भी चुनाव कर सकते हैं।

आने का सही समय
06 / 06

​आने का सही समय​

मार्च से जून के बीच गर्मियों में ठंडक का मजा लेने पर्यटक यहां आते हैं इसके अलावा मॉनसून में जुलाई से सितंबर के बीच पर्यटक यहां घूमने आ सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited