पासपोर्ट देखकर ही भेज दिए जाओगे घर, दोबारा जांच लें ये 5 बातें, वरना पड़ेगा पछताना

Passport checklist before traveling: विदेश जाने के लिए अगर आप तैयारी कर चुके हैं तो यात्रा से पहले सबसे ज्यादा जरूरी बात है कि अपने पासपोर्ट की जांच करना। यात्रा से पहले ये बहुत महत्वपूर्ण होता है। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

यात्रा टिप्स
01 / 06

यात्रा टिप्स

यात्रा के दौरान अगर आप एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से आपका पासपोर्ट देखकर ही आपको लौट दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा? इस प्रकार की किसी भी फजिहत से बचने के लिए आप यात्रा से पहले इन 5 बातों की दोबारा जांच कर लें।

पासपोर्ट की वैधता
02 / 06

पासपोर्ट की वैधता

पासपोर्ट की वैधता उस तारीख से कम से कम छह महीने बाद होनी चाहिए जिस दिन आप प्रस्थान करना चाहते हैं। कई देशों के नियम इसी के अनुसार काम करते हैं। ध्यान रखें कि अगर आपके पासपोर्ट की वैधता छह महीने की अवधि के भीतर या उससे कम है, तो आपको प्रवेश या यहां तक ​​कि बोर्डिंग से भी मना किया जा सकता है।

खाली वीजा पेज
03 / 06

खाली वीजा पेज

आपके पासपोर्ट में वीजा स्टैम्प के लिए पर्याप्त खाली पेज होना जरूरी है। कुछ देशों में प्रवेश और निकास स्टैम्प के लिए कम से कम चार खाली पेज की आवश्यकता होती है।

पासपोर्ट की स्थिति
04 / 06

पासपोर्ट की स्थिति

ध्यान रखने वाली एक महत्वपूर्ण बात ये भी है कि आपका पासपोर्ट अच्छी स्थिति में होना चाहिए। डैमेज पासपोर्ट यात्रा में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। पासपोर्ट में लगी तस्वीर धुंधली होने पर भी आपको रोका जा सकता है।

यात्रा प्रतिबंध
05 / 06

यात्रा प्रतिबंध

कुछ देश हाल ही में यात्रा के इतिहास के आधार पर प्रवेश प्रतिबंध लगाते हैं। वर्तमान नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने पिछले डेस्टिनेशन से संबंधित इस जानकारी को सत्यापित करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।

स्वास्थ्य और टीकाकरण संबंधी दस्तावेज
06 / 06

स्वास्थ्य और टीकाकरण संबंधी दस्तावेज

स्वास्थ्य और टीकाकरण संबंधी दस्तावेजों की कई जगह आवश्यकता होती है। जिस देश में आप यात्रा कर रहे हैं वहा कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें कि वहां ट्रैवल के लिए क्या आवश्यकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited