नेकेड फ्लाइंग के बारे में हर कोई कर रहा है बात, 99% को नहीं पता, जानकर खुदको रोकना मुश्किल

Naked Flying: मौजूदा समय में ट्रैवलर्स के बीच नेकेड फ्लाइंग टर्म काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। निश्चित रूप से इस बारे में बातचीत ने लोगों का ध्यान खींचा है। कष्टदायक यात्रा अनुभव से मुक्ति पाने के लिए यात्री नेकेड फ्लाइंग में डुबकी लगा रहे हैं।

नेकेड फ्लाइंग
01 / 06

नेकेड फ्लाइंग

क्या आपने नेकेड फ्लाइंग को आजमाया है? नेकेड फ्लाइंग मौजूदा समय में यात्रा का एक नया चलन बन गया है। मौजूदा टाइम में दुनिया में ये अधिक से अधिक लोकप्रिय होती जा रही है।

नाम से मत हों भ्रमित
02 / 06

नाम से मत हों भ्रमित

हालांकि, नेकेड फ्लाइंग का नाम सुनकर आपको भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यह कपड़े छोड़ने के बारे में नहीं बल्कि सामान को पीछे छोड़ने के बारे में है। इसका मतलब ट्रैवल के दौरान न्यूनतम सामान ले जाना है।

आसमान छू रहा है सामान शुल्क
03 / 06

आसमान छू रहा है सामान शुल्क

मौजूदा समय में सामान शुल्क आसमान छू रहा है। ऐसे में यात्री भारी सामान के वजन को अपने साथ ले जाने के बजाए सुविधा और सहजता का ध्यान रखते हुए हवाई यात्रा के बारे में अपनी धारणा को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

क्या है नेकेड फ्लाइंग
04 / 06

क्या है नेकेड फ्लाइंग

नेकेड फ्लाइंग ट्रेंड का पालन करने वाले लोग केवल एक छोटा बैग, या ऐसी वस्तुएं ले जाते हैं जो उनकी जेब में फिट हो सकती हैं, जैसे कि फोन, वॉलेट या चार्जर। चेक-इन से लेकर सामान खो जाने की भयावह संभावना को ये दूर करती है।

ध्यान देने योग्य बात
05 / 06

ध्यान देने योग्य बात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एयरलाइंस ने सिर्फ सामान शुल्क से ही 2023 में 33 अरब डॉलर की कमाई की है। नेकेड फ्लाइंग ट्रेंड के पॉपुलर होने से अतिरिक्त सामान शुल्क से बचकर, यात्री अधिक पैसे बचाने में सक्षम हो रहे हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई सामान नहीं है, तो चेक-इन में भी कोई देरी नहीं होती है।

तनाव-मुक्त यात्रा
06 / 06

तनाव-मुक्त यात्रा

पैकिंग या कई सामानों का हिसाब-किताब रखने की चिंता किए बिना, यात्री पूरा का पूरा फोकस अपने गंतव्य पर करते हैं। कहावत कुछ भी हो लेकिन, सफर से ज्यादा मायने गंतव्य ही रखता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited