भारत का एक ऐसा मंदिर जहां नहीं है भगवान की एक भी मूर्ति, फिर भी खिंचे चले आते हैं दुनिया भर के पर्यटक

क्या आपने किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जिसमें एक भी भगवान की प्रतिमा न होने पर भी हजारों लोग उसमें घूमने आते हों। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं।

बिना मूर्ति वाला है ये मंदिर
01 / 07

बिना मूर्ति वाला है ये मंदिर

भारत धार्मिक आस्था का देश है यहां रोजाना लाखों लोग भगवान के दर्शन के लिए अलग-अलग मंदिरों में जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा मंदिर भी है जहां भगवान की एक भी मूर्ति नहीं है फिर भी इस मंदिर में हजारों लोग रोजाना पहुंचते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है ये मंदिर और कहां है स्थित?

कौन सा है मंदिर
02 / 07

कौन सा है मंदिर

आज जिस मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वह दिल्ली में मौजूद 'लोटस टेंपल' है।

धार्मिक महत्व
03 / 07

धार्मिक महत्व

लोटस टेंपल एक ऐसा मंदिर है जिसे किसी धर्म विशेष को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है बल्कि यह सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला होता है।

समानता का भाव
04 / 07

समानता का भाव

इस मंदिर की खासियत है कि इसमें किसी धर्म विशेष के अनुष्ठान नहीं होते बल्कि इसमें सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथों के पाठ के लिए एक समान स्थान की व्यवस्था की गई है।

गजब का डिजाइन
05 / 07

गजब का डिजाइन

अपनी शानदार डिजाइन के लिए लोटस टेंपल दुनियाभर में मशहूर है। सफेद संगमरमर के पत्थर से बना ये बना ये मंदिर कमल के फूल की तरह दिखाई देता है।

कब हुआ निर्माण
06 / 07

कब हुआ निर्माण

दिल्ली में मौजूद लोटस टेंपल का निर्माण 1986 में हुआ था। जिसे एक ईरानी आर्किटेक्ट फ़रीबर्ज़ सहबा ने तैयार कराया था।

कब-कब पहुंचे
07 / 07

कब-कब पहुंचे

आप लोटस टेंपल देखने के लिए साल भर में कभी भी पहुंच सकते हैं। यहां एक साथ 2 हजार से ज्यादा लोगों को बैठने की व्यवस्था भी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited