लखनऊ से चलकर आते हैं लोग, 44 साल पुरानी है दुकान, गुलाब जामुन के दीवाने जरूर जाएं यहां

Musafirkhana: अगर आप घूमने-फिरने के साथ ही गुलाब जामुन के भी शौकीन हैं तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने के साथ ही आपको स्वाद भी आ जाएगा। यहां के गुलाब जामुन काफी फेमस होते हैं जिसका स्वाद लाइफ में कम से कम एक बार आपको जरूर लेना चाहिए।

01 / 06
Share

अमेठी घूमने का प्लान

अगर आप अमेठी घूमने गए हो या फिर अमेठी घूमने का प्लान कर रहे हो तो इस बार आप घूमने के साथ-साथ स्वाद का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हम आपको 44 साल पुरानी पुरानी दुकान के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं।और पढ़ें

02 / 06
Share

मुसाफिरखाना

हम जिस दुकान की बात आपसे कर रहे हैं वो अमेठी के मुसाफिरखाना में स्थित है। गुलाब जामुन के दीवानागी यहां लोगों के सिर चढ़कर बोलती है यही वजह है कि रोजाना कम से कम यहां 500 से अधिक पीस गुलाब जामुन के बिक जाते हैं।और पढ़ें

03 / 06
Share

1980 से संचालित

यहां गुलाब जामुन की बिक्री 44 सालों से हो रही है। 1980 से मुसाफिरखाना का मशहूर कालाजाम के नाम से यहां बिक्री हो रही है। अमेठी घूमने वाले यहां का गुलाब जामुन खाना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं।और पढ़ें

04 / 06
Share

दोगुना होता है स्वाद

आपको इस दुकान पर गुलाब जामुन कुल्हड़ में दिए जाते हैं जो इसके स्वाद को दोगुना कर देते हैं। शुद्ध तरीके से खुद से खोया तैयार कर गुलाब जामुन को बनाया जाता है।और पढ़ें

05 / 06
Share

इतना होगा खर्चा

गुलाब जामुन खाने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ 20 रुपए खर्च करके खाने के लिए आपको एक पीस गुलाब जामुन का मिल जाएगा।और पढ़ें

06 / 06
Share

लखनऊ से आते हैं लोग

गुलाब जामुन का स्वाद इतना खास है कि उसे खाने के लिए लखनऊ के अलावा सुल्तानपुर, फैजाबाद ,आजमगढ़ और अन्य शहरों से भी लोग आते हैं। इस दुकान का जायका दिल्ली तक फेमस है।और पढ़ें