घूमने के लिए उत्तराखंड की ये जगह हैं अगस्त में बेहद स्पेशल, मानसून में दिखेंगे स्वर्ग जैसे सुंदर-सुंदर नजारे

देश में घूमने के लिए उत्तराखंड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आप यहां साल के किसी भी महीने घूमने के लिए आ सकते हैं। अगस्त के महीने में आपको सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।

01 / 06
Share

​​घूमने के लिए जन्नत है उत्तराखंड​

देवभूमि उत्तराखंड घूमने के लिए एक बेहद सुंदर राज्य है। देश के साथ यहां विदेशों से भी टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां काफी सुंदर-सुंदर हिल स्टेशंस मौजूद हैं। आज हम आपको अगस्त के महीने में उत्तराखंड घूमने की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे।

02 / 06
Share

​नैनीताल

अगस्त के महीने में घूमने के लिए उत्तराखंड का फेमस हिल स्टेशन नैनीताल बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। नैनीताल में घूमने के कई सुंदर-सुंदर ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा।

03 / 06
Share

​मसूरी

पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी देश का पहला हिल स्टेशन है। मसूरी घूमने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट यहां आते हैं। अगस्त के महीने में आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आ सकते हैं।

04 / 06
Share

​मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर की गिनती उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशंस में की जाती है। अगस्त के महीने में आप यहां आने का प्लान बना सकते हैं। मानसून के दौरान आपको यहां स्वर्ग जैसे नजारे देखने को मिलेंगे।

05 / 06
Share

​चोपता

चोपता उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। चोपता 'भारत में मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी फेमस है। अगस्त के महीने में आप अगर यहां आते हैं, तो आपको सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।

06 / 06
Share

​बिनसर

अगस्त के महीने में आप बिनसर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। यहां से आपको हिमालय के शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। बिनसर फोटोग्राफर्स, प्रकृति प्रेमियों और पक्षी देखने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।