चांद भी शर्मा जाए खूबसूरती के आगे, सबसे अलग है धनोल्टी, नहीं जाओगे तो पछताओगे

शिमला और मसूरी के बीच स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन धनोल्टी (Dhanaulti) शांतिपूर्ण वादियों और अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। धनोल्टी की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी और शायद ही आपका यहां से वापस लौटने का मन करे।

01 / 06
Share

धनोल्टी

उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित हिल स्टेशन धनोल्टी भारत के सबसे अंडररेटेड हिल स्टेशन में से एक है। शिमला और मसूरी तो पर्यटक काफी घूमने जाते हैं लेकिन, कम जानकारी के चलते धनोल्टी की यात्रा नहीं कर पाते।

02 / 06
Share

कभी ना भूलने वाला अनुभव

हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत वातावरण इस हिल स्टेशन को बेहद खास बनाते हैं। यहां की वादियां और देवदार के जंगल आपको कभी ना भूलने वाला अनुभव देंगे।

03 / 06
Share

भीड़-भाड़ से दूर

छुट्टी बिताने के लिए अगर आप शिमला और मसूरी की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं तो धनोल्टी का रुख कर सकते हैं। शांति की तलाश वाले पर्यटकों के लिए ये एक आदर्श स्थान है।

04 / 06
Share

प्रमुख आकर्षण

हिमालय में कई ट्रेक के लिए आधार बिंदु यहां मौजूद हैं। कौणल पीक, देवबाग, सुरकंडा देवी मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। चंद्रबदनी और कुंजापुरी के लिए ट्रेल्स भी आपको यहां से मिल जाएंगे।

05 / 06
Share

बर्फबारी का लें मजा

प्रकृति की गोद में 2 पल बिताने के साथ ही अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो भी ये हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट है। सर्दियों में यहां आप बर्फबारी देख सकते हैं।

06 / 06
Share

धनोल्टी कैसे पहुंचे

धनोल्टी पहुंचने का सबसे आसान तरीका सड़क मार्ग है। देहरादून से मसूरी की तरफ जाते हुए आप टैक्सी या फिर निजी वाहन लेकर यहां पहुंच सकते हैं। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून है वहीं निकटतम एयरपोर्ट देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है।