भारत में छिपा है स्विटजरलैंड, वीकेंड मनाने के लिए बेस्‍ट है ये अति सुंदर जगह

Switzerland Of India: वीकेंड मनाने के लिए पर्यटक ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां शांत और सुंदर वातावरण में डूबने के साथ ट्रैकिंग, फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठाया जा सके। हम आपको बताएंगे ऐसी प्यारी जगह के बारे में जो दिल्ली से बेहद पास हैं और जहां आप वीकेंड पर जा सकते हैं।

01 / 06
Share

वीकेंड के लिए जगह की तलाश

शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर अगर आप कुछ पल शांति में बिताने के लिए किसी मनमोहक जगह की तलाश में हैं तो हम आपको बताएंगे पॉपुलर ऑफबीट हॉलीडे डेस्टिनेशन के बारे में जहां आप कम समय में पहुंच सकते हैं।

02 / 06
Share

भारत का स्विट्जरलैंड

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन रानीखेत के बारे में जो हरियाली, शांत वातावरण और अद्भुत पहाड़ के लिए फेमस है।

03 / 06
Share

प्राकृतिक सुंदरता

यहां आकर आप रोज़मर्रा की भागदौड़ से दूर अपने आप को प्राकृतिक सौंदर्य में डुबो सकते हैं और शांति का अनुभव कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए ये जगह आदर्श है।

04 / 06
Share

घूमने की जगहें

झूला देवी मंदिर, झिलमिल झील, क्वीन की रॉक, चौबटिया बाग, रानीखेत गोल्फ कोर्स, मुक्तेश्वर धाम...रानीखेत में मौजूद कुछ फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं।

05 / 06
Share

गतिविधियां

ट्रैकिंग और हाइकिंग के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां कई ट्रैकिंग के रास्ते हैं, जो आपको जंगल और पहाड़ों के बीच ले जाते हैं। घुड़सवारी का आनंद भी यहां लिया जा सकता है।

06 / 06
Share

दिल्ली से करीब

दिल्‍ली से रानीखेत काफी करीब है जिसे आप वीकेंड में जाने का प्लान कर सकते हैं। दिल्ली से इस खूबसूरत हिलस्टेशन की दूरी 377 किमी है जहां पहुंचने में 9 घंटे का समय लग सकता है।