Veer Zaara Shooting Place: पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत में फिल्माया गया था वीर जारा का ये रुलाने वाला सीन, कहां देखें ये खूबसूरत लोकेशन

Veer Zaara Movie location in India (वीर जारा मूवी लोकेशन भारत में): यश राज चोपड़ा ने भारतीय फिल्म प्रेमियों को कई यादगार फिल्में दी है। उनकी खूबसूरत फिल्मों में से एक है वीर-जारा जिसकी कहानी और गाने आज भी लोकप्रिय है। आज हम आपको वीर जारा के फेमस सीन की लोकेशन के बारे में बताएंगे जिसे लोग अक्सर पाकिस्तान में फिल्माया हुआ मान लेते हैं।

01 / 07
Share

वीर जारा

वीर-जारा 2004 में रिलीज हुई यह एक भारतीय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण यश चोपड़ा ने किया था। इसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का गाना दो पल रुका... गाना बेहद ही मशहूर है जिसे लता मंगेशकर और सोनू निगम ने गाया है।

02 / 07
Share

गाने की लोकेशन

इस गाने में फिलमाए गए सीन में एक किला दिखाई पड़ता है जिसे फिल्म की कहानी की वजह से दर्शक पाकिस्तान का मानते हैं। लेकिन आप ये बात जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये जगह पाकिस्तान में नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद है।

03 / 07
Share

पुराना किला

दिल्ली का पुराना किला जिसे ओल्ड फोर्ट भी कहा जाता है जो कि नई दिल्ली में प्रगति मैदान के पास यमुना नदी के किनारे स्थित है ज‍िसे प्राचीन दीना-पनाह नगर का आंतरिक किला माना जाता है। इस किले का निर्माण शेर शाह सूरी ने अपने शासन काल में 1540 से 1545 के बीच करवाया था।

04 / 07
Share

पांडवों की राजधानी

कुछ मान्यताओं और तथ्यों के अनुसार पुराना किला आज इस जगह पर मौजूद है वो जगह द्वापर युग में महाभारत काल की पांडवों की राजधानी थी। इस जगह का नाम इंद्रप्रस्थ हुआ करता था। ऐसा कहा जाता है की ये किला पांडवों ने बनवाया था।

05 / 07
Share

किले की खासियत

इस किले की चहर दीवारी लगभग 2.4 किलोमीटर लंबी है और इसके तीन मुख्य दरवाजे उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में मौजूद है। इस किले में मुगल, हिंदू तथा अफगानी वास्तुकला का सुंदर नमूना देखने को मिलता है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

06 / 07
Share

किला-ए-कुहना

किला-ए-कुहना मस्जिद भारत की राजधानी दिल्ली में मौजूद पुराना किला परिसर के अंदर स्थित है। इसका निर्माण शेर शाह सूरी ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए करवाया था। इसी जगह पर वीर जारा का आइकॉनिक सीन फिल्माया गया था।

07 / 07
Share

शेर मंडल

शेरशाह द्वारा बनवाया गया शेर मंडल दो मंजिला भवन है। इसका निर्माण 16वीं सदी में हुआ था जो की एक ऐतिहासिक लाइब्रेरी है। शेर मंडल को इंडो-इस्लामिक, तिमुरिड और फारसी वास्तुकला के मिश्रण में डिजाइन किया गया है जो देखने की एक सुंदर जगह है।