अब तुम भी घूमोगे विदेश, सिर्फ 1856 रुपये टिकट की कीमत, वीजा की नो टेंशन

Vietjet Air Fare From India: सस्ते में विदेश घूमने का प्लान कर रहे पर्यटकों के लिए सुनहरा मौका है। अब आप बेहद कम दाम खर्च करके वियतनाम की यात्रा कर सकेंगे। बजट एयरलाइन वियतजेट एयर वियतनाम की टिकट काफी सस्‍ती दे रही है। बुकिंग से रिलेटेड जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

सस्ती ट्रिप
01 / 06

​सस्‍ती ट्रिप​

घूमने-फिरने के शौकीन पर्यटकों के लिए सस्ती ट्रिप सोने पर सुहागा होती है। विदेश घूमने का प्लान कर रहे पर्यटक बेहद कम कीमत खर्च कर खूबसूरत देश वियतनाम की यात्रा कर सकते हैं।

वियतजेट एयर
02 / 06

​वियतजेट एयर​

वियतजेट एक बजट एयरलाइन है जिसके माध्यम से आप भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद से वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी, दा नांग जैसे शहरों के लिए सीधी फ्लाइट ले सकते हैं।

सिर्फ इतना होगा खर्चा
03 / 06

​सिर्फ इतना होगा खर्चा​

अगर आप 5 मई के लिए दिल्‍ली से हो ची मिन्ह सिटी का टिकट बुक करते हैं तो आपको टिकट आपको बस 21.84 डॉलर यानी 1856 रुपये में मिल जाएगा। 1 मई के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट की टिकट कीमत 3570 रुपये है।

वीजा ऑन अराइवल की सुविधा
04 / 06

​वीजा ऑन अराइवल की सुविधा​

मालूम हो कि वियतनाम की यात्रा के लिए आपको वीजा लगवाने की भी जरूरत नहीं होती है। भारतीय पर्यटकों के लिए वियतनाम वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देता है।

बुकिंग से रिलेटेड जानकारी
05 / 06

​बुकिंग से रिलेटेड जानकारी​

ऑफर्स की जानकारी की लिए आप वियतजेट एयर की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.vietjetair.com पर विजिट कर सकते हैं। टिकट बुक भी आप वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

नियम और शर्तों को पढ़ना जरूरी
06 / 06

​नियम और शर्तों को पढ़ना जरूरी​

ऑफर चुनने से पहले नियम और शर्तों को पढ़ना बेहद जरूरी है। आमतौर पर वियतजेट एयरलाइन बेस फेयर में बैगेज और भोजन का शुल्‍क शामिल नहीं करती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited