लखनऊ में ले लो गोवा का मजा, 12 बजे के बाद बनता है माहौल, कीमत सिर्फ 1 हजार

Vint Club in lucknow: लखनऊ में एक ऐसी शानदार जगह है जहां पर जाने के बाद आपको गोवा वाली फीलिंग आ जाएगी। पूल बार में एन्जॉय करने के लिए आपको ना के बराबर कीमत देनी होगी इसके अलावा यहां पर आप दिल खोलकर एन्जॉय कर सकते हैं।

चिलआउट के लिए जगह
01 / 08

चिलआउट के लिए जगह

भागदौड़ भरी जिंदगी और रोजमर्रा के काम करके अगर आप थक चुके हैं तो लखनऊ में ही आपके लिए एक ऐसी जगह मौजूद है जहां आप चिलआउट कर सकते हैं। ये जगह बेहद ही खूबसूरत और शांत है।

गोवा जैसी नाइटलाइफ
02 / 08

गोवा जैसी नाइटलाइफ

अक्सर लोग कम टाइम और बजट की वजह से गोवा जैसी नाइट लाइफ नहीं एक्सप्लोर कर पाते हैं। लेकिन, अब आपको चिलआउट के लिए गोवा जाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।

विंट क्लब
03 / 08

विंट क्लब

लखनऊ में एक प्यारा और सुंदर सा विंट क्लब मौजूद है जहां जाकर आपको गोवा वाली वाइब आ जाएगी। यहां का पूल बार इसे अनोखी जगह बनाता है। इसके अलावा म्यूजिक, खाना, माहौल सब दिलचस्प है।

लाइव म्यूजिक
04 / 08

लाइव म्यूजिक

यहां आप शानदार लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। लोकल और पॉपुलर बैंड द्वारा यहां रोजाना संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है जहां आप सुर से सुर मिलकर इसका हिस्सा बन सकते हैं।

दोस्तों के साथ करो चिलआउट
05 / 08

दोस्तों के साथ करो चिलआउट

विंट क्लब दोस्तों के साथ चिल आउट करने के लिए भी बेस्ट जगह है। यहां पर आप अपने खास दोस्तों के साथ आकर शानदार नाइटलाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां का माहौल सुरक्षित है।

शानदार व्यंजन का उठाएं लुत्फ
06 / 08

शानदार व्यंजन का उठाएं लुत्फ

यहां का खाना किसी भी 5 स्टार होटल के खाने को मात देने की काबिलियत रखता है। यहां ब्रेकफास्ट से लेकर लंच तक के खाने की सुविधा है। गौर करने वाली बात ये है कि कम पैसों में आप स्वादिष्ट खाना खा सकेंगे।

कितना होगा खर्चा
07 / 08

कितना होगा खर्चा

अगर आप कपल में इस जगह जा रहे हैं तो 2 हजार के खर्चे में आप शानदार मजा कर सकते हैं। प्रति व्यक्ति खर्चा केवल 1 हजार रुपए आएगा। दोपहर 12 बजे विंट क्लब ओपन होता है जहां रात तक एन्जॉय किया जा सकता है।

लोकेशन
08 / 08

लोकेशन

सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित विंट क्लब की लोकेशन प्लॉट नंबर 2, आईटी पार्क 3 अमर शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड है। समय के साथ कीमत में बदलाव हो सकता है ऐसे में अपडेटेड मेन्यू कार्ड देखकर ही यहां एक्सप्लोर करने जाएं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited