विशाखापट्टनम में छिपा है स्वर्ग, इस बार घूम आएं रुशिकोंडा बीच, सिर्फ इतना होगा खर्चा

साहसिक यात्रा में इच्छुक पर्यटकों के लिए विशाखापट्टनम में रुशिकोंडा बीच घूमने का सुनहरा मौका है। ये पैकेज सोलो ट्रिप करने वालों के लिए भी शानदार अवसर है। इस पैकेज से जुड़ी जानकारी के बारे में डिटेल में जानकर आप भी फटाफट से पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

टूर पैकेज
01 / 06

​टूर पैकेज​

VIZAG-CITY OF DESTINY नाम से आईआरसीटीसी ने बेहद ही आकर्षक रेल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत विशाखापट्टनम के प्रमुख आकर्षण स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।

नोट कर लें डेट
02 / 06

​नोट कर लें डेट​

6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज है। 24 अप्रैल 2025 को रात्रिकालीन ट्रेन यात्रा के द्वारा हावड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 12839/ MAS HWH SF Exp द्वारा 23.55 बजे प्रस्थान किया जाएगा।

प्रमुख पर्यटन स्थलों के करें दीदार
03 / 06

​प्रमुख पर्यटन स्थलों के करें दीदार​

थोटलाकोंडा और रुशिकोंडा बीच, बढ़ते झरने, रोमांचकारी गुफाएं और आरामदायक उद्यान, जनजातीय संग्रहालय, कॉफी बागान, वनस्पति उद्यान, गलीकोंडा व्यू पॉइंट और बोर्रा गुफाएं, शिमचलम मंदिर की यात्रा आपको करवाई जाएगी।

मिलने वाली सुविधाएं
04 / 06

​मिलने वाली सुविधाएं​

डिलक्स रूम में ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में शामिल है आपको अलग से एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। 3AC क्लास में कन्फर्म रेल टिकट होगा।

इतना होगा खर्चा
05 / 06

​इतना होगा खर्चा​

अगर आप सोलो ट्रिप करना चाहते हैं तो ये पैकेज आपको 41150 रुपए का पड़ेगा। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 25300 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 19960 रुपए तय किया गया है।

बुकिंग से रिलिटेड जानकारी
06 / 06

​बुकिंग से रिलिटेड जानकारी​

इस पैकेज का कोड EHR141 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 8595904074, 7003125135 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited