अजमेर से सिर्फ 30 km दूर बसा है स्वर्ग, कहलाता है राजस्थान का स्विट्जरलैंड

Kishangarh Dumping Yard: शांति, कला, इतिहास और स्थानीय संस्कृति का अनुभव लेने के लिए इस बार आपको राजस्थान की यात्रा करनी चाहिए। आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस या फिर जंतर मंतर घूमकर अगर आप बोर हो गए हों तो इस बार आपको किशनगढ़ की यात्रा करनी चाहिए।

शॉर्ट वीकेंड ट्रिप
01 / 06

​शॉर्ट वीकेंड ट्रिप​

शॉर्ट वीकेंड ट्रिप के लिए अगर आप किसी डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो इस बार आपको परिवार के साथ या फिर अकेले राजस्थान में मौजूद किशनगढ़ की यात्रा करनी चाहिए। किशनगढ़ एक शानदार विकल्प है किशनगढ़ एक शानदार विकल्प है।

संगमरमर नगरी
02 / 06

​संगमरमर नगरी​

राजस्थान के संगमरमर नगरी नाम से मशहूर किशनगढ़ जयपुर से लगभग 100 किलोमीटर और अजमेर से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित है। संगमरमर इंडस्ट्री, मिनीएचर आर्ट और शाही विरासत के लिए किशनगढ़ जाना जाता है।

राजस्थान का मिनी स्विट्जरलैंड
03 / 06

​राजस्थान का मिनी स्विट्जरलैंड​

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड को राजस्थान का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं। यहां बर्फ की चट्टानें नीला पानी और पूरा डंपिंग यार्ड एकदम स्विट्जरलैंड जैसा ही दिखता है।

टाइमिंग
04 / 06

​टाइमिंग​

संगमरमर को काटने पर निकला हुआ पाउडर और वेस्ट मटेरियल से ये बेहद खूबसूरत जगह तैयार की गई है। अगर आप यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक यहां आ सकते हैं।

नजदीकी घूमने की जगहें
05 / 06

​नजदीकी घूमने की जगहें​

अजमेर शरीफ दरगाह यहां से सिर्फ 30 किमी दूर है इसके अलावा पुष्कर की यहां से दूरी 40 किलोमीटर है। यहां से आप नसीराबाद और मदार का रुख भी कर सकते हैं।

ऐसे पहुंचे किशनगढ़
06 / 06

​ऐसे पहुंचे किशनगढ़​

दिल्ली, जयपुर, अजमेर से किशनगढ़ रेलवे स्टेशन की अच्छी कनेक्टिविटी है। किशनगढ़ एयरपोर्ट इसके निकटतम एयरपोर्ट है जो जयपुर से लगभग 1.5 घंटे की दूरी पर स्थित है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited