राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड, घूमने के लिए विदेशी तक पूछते हैं रास्ता, अजमेर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर
Switzerland of Rajasthan: आज हम आपको जिस जगह के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं वो जन्नत से कम नहीं है। यहां जाकर आपको एक पल के लिए ऐसा लगेगा कि मानो आप मालदीव आ गए हों। विदेशी पर्यटक भी इस जगह को खासा पसंद करते हैं।
राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड
अगर आप राजस्थान घूमने गए हो तो इस बार आपकी यात्रा में चार चांद लगने जा रहा है। हम आपको बताएंगे अजमेर के बेहद पास बसी एक ऐसी प्यारी सी जगह के बारे में जिसे राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है।
किशनगढ़
हम बात कर रहे हैं मून लैंड ऑफ राजस्थान यानी किशनगढ़ की जो सालों से अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों को आकर्षित करता आ रहा है। यहां की खूबसूरती से आपको प्यार हो जाएगा।
मालदीव की आ जाएगी याद
वीडियोग्राफी और फोटो-शूट करने के लिए ये जगह बेस्ट है। यहां आकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो आप मालदीव में आ गए हों। ये संगमरमर का एक क्षेत्र है।
शाम का नजारा
शाम का खूबसूरत नजारा देखने के लिए आप यहां जा सकते हैं। पार्टनर के साथ एन्जॉय करने के लिए ये जगह बेस्ट है। सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का एक गाना यहीं शूट हुआ है।
फ्री एंट्री
यहां पर एंट्री के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देने हैं। यहां एंट्री फ्री है लेकिन, यहां आने के लिए या फिर शूटिंग के लिए आपको परमिशन लेनी पड़ेगी। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यहां आप घूम सकते हो।
अजमेर के बेहद पास
अजमेर से इसकी दूरी 30 किलोमीटर है। आधे घंटे के ट्रैवल टाइम में आप अजमेर से यहां पहुंच सकते हैं। जयपुर से किशनगढ़ की दूरी तकरीबन 103 किलोमीटर है जहां पहुंचने में 2 घंटे का समय लगता है।
GHKKPM 7 Maha Twist: तो इन दो लोगों की वजह से मौत के घाट उतरा कियान, बेटे के गम में सवि से मुंह फेरेगा रजत
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited