होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

मार्च 2025 को बनाएं स्पेशल, बेहद खूबसूरत हैं ये 5 जगहें, फटाफट करें ट्रिप प्लान

Best places to visit in March India: अगर आप यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए मार्च का महीना एक बेहतरीन समय होता है। मार्च के महीने में मौसम सुहावना होता है और गर्मी का प्रकोप भी बेहद कम होता है। ऐसे में आप इन जगहों पर जाकर खुलकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

घूमने का बेस्ट टाइम घूमने का बेस्ट टाइम
01 / 06
Share

घूमने का बेस्ट टाइम

भारत में मार्च का महीना घूमने के लिए बेस्ट टाइम है। क्योंकि गर्मी अभी तक शुरू नहीं हुई होती है और मौसम भी गुलजार रहता है। अगर आप मार्च में भारत के किसी खूबसूरत हिस्से में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन जगहों पर जाकर एक्सप्लोर करने का प्लान कर सकते हैं।

कश्मीर कश्मीर
02 / 06
Share

कश्मीर

बर्फबारी का दृश्य और शानदार सफेद स्नो-लैंडस्केप के दीदार के लिए मार्च के महीने में कश्मीर की यात्रा करना बेस्ट होता है। गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों पर आप जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

03 / 06
Share

उदयपुर

मार्च के महीने उदयपुर एक आदर्श पर्यटन स्थल बन जाता है। ऐतिहासिक महलों, झीलों और बगीचों का आनंद लेने के साथ ही यहां आप ढेर सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।

04 / 06
Share

वायनाड

हरियाली और जलप्रपात के लिए फेमस वायनाड एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। मार्च में वायनाड का मौसम बहुत ही सुहाना रहता है जहां कि शांति आपको शहर की चिल्लम-चिल्ली से राहत देने का काम करेगी।

05 / 06
Share

गोवा

गोवा का मौसम मार्च के महीने में बेहद सुहाना होता है। परिवार के साथ या फिर अकेले आप गोवा ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। गोवा की बीचलाइफ और शानदार एडवेंचर एक्टिविटी आपका दिन बना देंगी।

06 / 06
Share

मनाली

स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए आप मनाली की यात्रा का प्लान भी कर सकते हैं। हिल स्टेशन मनाली में एडवेंचर एक्टिविटी के साथ ही घूमने-फिरने के लिए ढेर सारे पर्यटन स्थल मौजूद हैं।