आखिर क्यों पैसा बहाकर गोवा घूमने जाते हैं भारतीय, वजह जानकर नहीं रोक पाओगे खुदको
Goa Nightlife: हर साल लाखों की संख्या में भारतीय पर्यटक गोवा घूमने जाते हैं। गोवा ऐसी जगह है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। गोवा में देखने और करने के लिए बहुत कुछ है। यहां की नाइटलाइफ इतनी शानदार है कि भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी इसे जीने के लिए बार-बार गोवा आना चाहते हैं।
फेवरेट टूरिस्ट प्लेस है गोवा
अरब सागर से घिरा हुआ गोवा भारतीय लोगों के घूमने की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। खबरों की मानें तो हर साल तकरीबन 60 से 70 लाख केवल भारतीय टूरिस्ट ही गोवा जाते हैं। गोवा जाने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाने में भी पीछे नहीं हटते जिसके पीछे के तमाम कारण हैं।
कम कीमत में मिलता है विदेश जैसा मजा
शानदार नाइटलाइफ से लेकर समुद्र तट के मनमोहक नजारों को इन्जॉय करने तक सबका मजा आप गोवा में उठा सकते हैं। इस अद्भुत मजे के लिए आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि कुछ पैसों में ही आप भारत में रहकर दिल खोलकर अपना जीवन जी सकते हैं।
गोवा की नाइटलाइफ है शानदार
गोवा में रात बिताना बेहद जीवंत और शानदार अनुभव होता है। यहां के क्लबों में आप बिना रोकटोक के रातभर डीजे, डांस और म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। लॉकहार्ट, सैन्ट एंजेलो क्लब गोवा में काफी फेमस हैं जहां पर पूरी रात आप एन्जॉय कर सकते हैं।
बीच पार्टीज का उठा सकते हैं मजा
गोवा में आपको विदेशों वाली बीच पार्टीज भी मिल जाती है। अंजुना और बागा बीच पर जाकर आप रातभर समुद्र तट के किनारे एन्जॉय कर सकते हैं। यहां की पार्टी पूरी तरह से आपका दिल बाग-बाग कर देगी।
कैसिनो का उठा सकते हैं लुत्फ
मनोरंजरन और खेल प्रेमियों के लिए गोवा किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर डेल्टिन जौकर, किंग्स कैसिनो नाम से कई फेमस जगहें हैं जहां पर जाकर आप गेमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है गोवा
पहाड़, सुंदर झरने और वन्यजीव अभयारण्य इन सबका भरपूर मजा आप गोवा में ले सकते हैं। यहां 450 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं वहीं चीतल और ग्वार जैसे दुर्लभ जानवरों को भी देखने का मौका मिलता है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
साथ आएंगे पांड्या ब्रदर्स, इस टीम के लिए भरेंगे दम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited