आखिर क्यों पैसा बहाकर गोवा घूमने जाते हैं भारतीय, वजह जानकर नहीं रोक पाओगे खुदको

Goa Nightlife: हर साल लाखों की संख्या में भारतीय पर्यटक गोवा घूमने जाते हैं। गोवा ऐसी जगह है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। गोवा में देखने और करने के लिए बहुत कुछ है। यहां की नाइटलाइफ इतनी शानदार है कि भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी इसे जीने के लिए बार-बार गोवा आना चाहते हैं।

01 / 06
Share

फेवरेट टूरिस्ट प्लेस है गोवा

अरब सागर से घिरा हुआ गोवा भारतीय लोगों के घूमने की फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। खबरों की मानें तो हर साल तकरीबन 60 से 70 लाख केवल भारतीय टूरिस्ट ही गोवा जाते हैं। गोवा जाने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाने में भी पीछे नहीं हटते जिसके पीछे के तमाम कारण हैं।

02 / 06
Share

कम कीमत में मिलता है विदेश जैसा मजा

शानदार नाइटलाइफ से लेकर समुद्र तट के मनमोहक नजारों को इन्जॉय करने तक सबका मजा आप गोवा में उठा सकते हैं। इस अद्भुत मजे के लिए आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि कुछ पैसों में ही आप भारत में रहकर दिल खोलकर अपना जीवन जी सकते हैं।

03 / 06
Share

गोवा की नाइटलाइफ है शानदार

गोवा में रात बिताना बेहद जीवंत और शानदार अनुभव होता है। यहां के क्लबों में आप बिना रोकटोक के रातभर डीजे, डांस और म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। लॉकहार्ट, सैन्ट एंजेलो क्लब गोवा में काफी फेमस हैं जहां पर पूरी रात आप एन्जॉय कर सकते हैं।

04 / 06
Share

बीच पार्टीज का उठा सकते हैं मजा

गोवा में आपको विदेशों वाली बीच पार्टीज भी मिल जाती है। अंजुना और बागा बीच पर जाकर आप रातभर समुद्र तट के किनारे एन्जॉय कर सकते हैं। यहां की पार्टी पूरी तरह से आपका दिल बाग-बाग कर देगी।

05 / 06
Share

कैसिनो का उठा सकते हैं लुत्फ

मनोरंजरन और खेल प्रेमियों के लिए गोवा किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर डेल्टिन जौकर, किंग्स कैसिनो नाम से कई फेमस जगहें हैं जहां पर जाकर आप गेमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

06 / 06
Share

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है गोवा

पहाड़, सुंदर झरने और वन्यजीव अभयारण्य इन सबका भरपूर मजा आप गोवा में ले सकते हैं। यहां 450 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं वहीं चीतल और ग्वार जैसे दुर्लभ जानवरों को भी देखने का मौका मिलता है।